दुनिया

इस्राईली सेना की सुरक्षा में लगी बड़ी सेंध

ज़ायोनी शासन के सैन्य रेडियो की रिपोर्ट के मुताबिक़, वेस्ट बैंक में इस्राईली सेना की सुरक्ष में एक बड़ी चूक हुई है।

फ़िलिस्तीन के सूचना प्रसारण केन्द्र ने इस्राईली सेना के रेडियों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि शनिवार की शाम एक फ़िलिस्तीनी नागरिक बेत-एल शहर में स्थित इस्राईली सेना के एक अड्डे में घुस गया और काफ़ी देर तक वहीं रहा।

इस्राईली सेना के रेडियो का कहना है कि इस फ़िलिस्तीनी ने सुरक्षा बाड़ को पार किया और एक सीमावर्ती सैन्य अड्डे में घुस गया। लगभग आधा घंटा बीत जाने के बाद, एक इस्राईली सैनिक ने उसे देख लिया, जिसके बाद उसे गिरफ़्तार कर लिया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक़, कुछ दिन पहले भी रामल्लाह के निकट इस्राईली सैन्य अड्डे में एक व्यक्ति घुस गया था। इस्राईली सेना की सुरक्षा में सेंध ऐसे समय में लगी है कि जब वह पूरी तरह से अलर्ट पर है।