दुनिया

इस्राईली राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलने पर जो बाइडेन ने कहा….

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का विमान अवैध अधिकृत फिलिस्तीन के बिनगोरियन हवाई अड्डे पर लैंड कर गया जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे और जायोनी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइडेन तेलअवीव में जायोनी अधिकारियों से भेंटवार्ता के बाद सऊदी अरब भी जायेंगे जहां वे इस्राईल और सऊदी अरब के मध्य संपर्क स्थापित कराने का प्रयास करेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के अवैध अधिकृत फिलिस्तीन पहुंचने के बाद जायोनी शासन के राष्ट्रपति ने कहा कि बाइडेन की यह यात्रा इस्राईल और अमेरिका के संबंधों की गहराई की सूचक है और अमेरिका के राष्ट्रपति हमेशा इस्राईल के समर्थक रहे हैं परंतु ईरान की ओर से इस्राईल और उसके पड़ोसियों के लिए जो सुरक्षा चिंतायें उत्पन्न हो गयी हैं उसके संबंध में हम वार्ता और उसकी समीक्षा करेंगे।

इसी प्रकार जायोनी शासन के कार्यवाहक प्रधानमंत्री याईर लैपिड ने भी कहा कि हम बाइडेन से आंतरिक सुरक्षा मामलों के बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि इस्राईल बहुत प्रगति कर चुका है और हम मध्यपूर्व में एक सुरक्षा और व्यापारिक ढांचा व गठजोड़ बनाने के बारे में भी चर्चा करेंगे। इसी प्रकार जायोनी शासन के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने कहा कि बाइडेन की यात्रा एतिहासिक है और हम एक एसे नये गठबंधन के बारे में भी विचार- विमर्श करेंगे जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोक सके।

इन बयानों के मुकाबले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं अपने मित्रों के बीच आया हूं और इस्राईल के साथ हमारे संबंध पहले से अधिक मज़बूत और गहरे हैं और हम इस्राईल के साथ मिलकर आयरन डोम सिस्टम को और मज़बूत बनायेंगे।

इसी प्रकार जो बाइडेन ने दावा किया कि हम दो सरकारों के समर्थन के विकल्प की समीक्षा करेंगे, हम शांति चाहते हैं और हम नहीं चाहते कि अतीत की गलतियां दोहराई जायें और हम संयुक्त रूप से यहूदियों के खिलाफ जारी कार्यवाहियों से मुकाबले का प्रयास करेंगे।