दुनिया

इस्राईली में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों से डरे नेतन्याहू अपनी बीमारी की झूठी ख़बर मीडिया के ज़रिये फैला रहे हैं : रिपोर्ट

 

https://youtu.be/jv91NNKKrw0

इस्राईली प्रधानमंत्री नेतन्याहू को लेकर पीछे दिनों से खबरें आ रही थीं कि उनकी तबियत ख़राब चल रही है, उन्हें दिल की बीमारी बताई गयी थी, अपनी बीमारी को लेकर नेतन्याहू अस्पताल में भी एडमिट रहे थे

नेतन्याहू के खिलाफ पूरे इस्राईल में ज़ोरदार प्रदर्शन चल रहे हैं, लोगों में नेतन्याहू को लेकर भारी गुस्सा है, इस्राईल की जनता नेतन्याहू सरकार दुवारा लाये जा रहे कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रही है, इस प्रदर्शन में 1500 पायलेट भी शामिल हुए थे, इस्राईल की पुलिस व् अन्य सरकारी संस्थाएं भी जनता के समर्थन में है, ऐसे में ख़बर है कि नेतन्याहू अपनी बीमारी की झूठी ख़बर मीडिया के ज़रिये फैला रहे हैं

स्प्राइटर टीम
@SpriterTeam
कुछ इजराइली मीडिया का मानना है कि नेतन्याहू अपने स्वास्थ्य को लेकर झूठ बोल रहे हैं.

उदाहरण के लिए, इज़राइली टीवी चैनल 13 ने बताया कि इज़राइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अस्पताल ले जाने से पहले, उनके दिल की धड़कन 12 सेकंड के लिए अनियमित थी, और उनकी त्वचा के नीचे प्रत्यारोपित डिवाइस का कोई संकेत नहीं था।

चैनल ने बताया कि नेतन्याहू के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही मेडिकल टीम ने कथित खतरे के कारण तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाने का फैसला किया, और फिर पता चला कि उन्हें पेसमेकर ऑपरेशन से गुजरना होगा।

Spriter Team
@SpriterTeam
Some Israeli media believe that Netanyahu is lying about his health.

For example, Israeli TV Channel 13 reported that before Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu was taken to the hospital, his heartbeat was irregular for 12 seconds, and the device implanted under his skin had no indication.

The channel reported that the medical team monitoring Netanyahu’s health immediately decided to take him to the hospital due to the perceived danger, and then it was diagnosed that he would have to undergo a pacemaker operation.