दुनिया

इस्राईली जेल से रिहा ग़ज़्ज़ावासियों के हौसले देखिए, इसराइल के 14 बंधकों के बदले 42 फ़लस्तीनी क़ैदी आज फिर रिहा होंगे : वीडियो

इसराइल के एक अधिकारी ने बताया है कि हमास शुक्रवार की तरह शनिवार को भी इसराइली बंधकों को रिहा करेगा.

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने इसराइल के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि हमास शनिवार को 14 बंधकों को रिहा करेगा.

इसराइली अधिकारियों ने बताया है कि इसराइल इसके बदले 42 फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा करेगा.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, इसराइल के एक बंधक के बदले तीन फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा करने के फॉर्मूले पर सहमति बनी है.

क़तर और मिस्र के प्रयासों से इसराइल और हमास के बीच हुए अस्थाई युद्धविराम के पहले दिन शुक्रवार को इसराइल के 13 क़ैदियों की रिहाई हुई थी.

उसके बदले में इसराइल ने भी 39 फ़लस्तीनी क़ैदी रिहा किए थे.

ग़ज़्ज़ावासियों के हौसले देखिए

13 इस्राईली क़ैदियों की रिहाई के बाद 39 फ़िलिस्तीनी क़ैदियों को इस्राईल की ओफ़र जेल से रिहा करने के बाद रेड क्रॉस के हवाले कर दिया गया।

फ़ार्स समाचार एजेंसी के अनुसार, अस्थायी युद्धविराम समझौते की घोषणा के बाद शुक्रवार शाम को 13 इस्राईली कैदियों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया था।

इन 13 बंदियों के साथ ही 11 फिलिपिनी और थाई नागरिकों को भी आज़ाद कर दिया गया और उन्हें रेड क्रॉस के हवाले कर दिया गया।

रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही इस्राईली क़ैदियों ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की धरती पर क़दम रखा, फ़िलिस्तीनी कैदियों को ले जाने वाली दो रेड क्रॉस बसें “ओफ़र” जेल से रवाना हो गयीं।

फ़िलिस्तीनी कैदियों और आज़ाद लोगों के संघ और फ़िलिस्तीन प्रिज़नर्स एसोसिएशन ने 39 फ़िलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों के नाम जारी किए जिन्हें आज़ाद किया गया।

दूसरी ओर दर्जनों फ़िलिस्तीनी अपने हाथों में प्रतिरोध का झंडा लेकर क़ैदियों का स्वागत करने के लिए ओफ़र जेल के आसपास जमा थे।