दुनिया

इस्राईली जनरल के बयान ने तेलअवीव समते उसके सभी समर्थकों की नींद उड़ा दी : रिपोर्ट

अवैध आतंकी इस्राईली शासन ने लगातार 49 दिनों तक ग़ज़्ज़ा पर भीषण बमबारी किया और यह दावा किया कि वह हमास को पूरी तरह ख़त्म करके ही अपने हमलों को रोकेगा, लेकिन उसके इन पाश्विक हमलों में जहां हज़ारों फ़िलिस्तीन शहीद हो गए, जिसमें बच्चों और महिलाओं की संख्या सबसे ज़्यादा है, इस बीच इस्राईली जनरल ने एक बयान जारी करके तेलअवीव समते उसके सभी समर्थकों की नींद उड़ा दी है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अवैध आतंकी ज़ायोनी शासन के एक जनरल ने कहा कि ग़ज़्ज़ा पर इतनी ज़्यादा बमबारी के बावजूद भी आज हमास न केवल अपनी जगह पर बाक़ी है, बल्कि वह पहले से कहीं अधिक मज़बूत और स्थिर हो गया है। उन्होंने कहा कि इस फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलन के पास अभी अभी भी कई ज़ायोनी क़ैदी हैं और इसने कई मोर्चों पर सफलता भी हासिल की है। ज़ायोनी सेना के रिज़र्व जनरल इज़रायल ज़ैफ़ ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर हमास इस समय युद्ध रोकने में सक्षम है, तो वह विजयी होगा।

इस्राईली जनरल ज़ैफ़ ने कहा कि 7 अक्टूबर की सफलता को हमास और शायद इस्लामी दुनिया, हिज़बुल्लाह और ईरानी धुरी के नज़रिए से बहुत महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। यह ज़ायोनी जनरल, जो ज़ायोनी सरकार की ऑपरेशन यूनिट का कमांडर था, उसने कहा कि हमास ने अपनी शक्ति बनाए रखी है और उसके सभी केंद्रीय कमांडर मौजूद हैं। इस जनरल ने कहा, हमास के पास अभी भी कई ज़ायोनी क़ैदी हैं और उनका उसके पास रहना यह दिखाता है कि हमास ने जीत हासिल की है।