दुनिया

इसराइल ने ग़ज़ा के रकबे से भी ज़्यादा सीरिया की ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया, दमिश्क की ओर बढ़ते इज़राइली टैंक : रिपोर्ट

सीरिया में हुए तख्तापलट के बाद इस्राइली सेना ने गोलन की पहाड़ियों पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है, मीडिया से हासिल जानकारियों के मुताबिक इसराइल ने ग़ज़ा के रकबे से भी ज़्यादा सीरिया की ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है, अब इसराइल की सेना दमिश्क की तरफ बढ़ने की तैयारियां कर रही है

पार्सटुडे – समाचार सूत्रों के अनुसार, ज़ायोनी शासन के टैंक सीरिया के दक्षिणी प्रांत क़ुनैतरा से होते हुए रीफ़े दमिश्क प्रांत की सीमा में दाख़िल हो चुके हैं।

ज़ायोनी शासन द्वारा सीरिया में 300 ठिकानों पर बमबारी, दमिश्क के उपनगरों में इज़राइली टैंकों की घुसपैठ, दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ को ईरान का पत्र और अमेरिका द्वारा सीरियाई सरकार के तख्तापलट में भूमिका निभाने की स्वीकारोक्ति, सीरिया में कुछ ताज़ा समाचारों के हिस्से हैं।

ज़ायोनी शासन द्वारा सीरिया में 300 ठिकानों पर बमबारी

ज़ायोनी शासन के मीडिया ने अपनी रिपरोट में बताया है: बश्शार अल-असद के शासन के पतन के बाद से इज़राइल ने सीरिया के अंदर 300 से अधिक टारगेट्स को निशाना बनाया है, जिनमें सैन्य अड्डे, लड़ाकू विमान और मिसाइल सिस्टम शामिल हैं।

इज़राइली टैंक दमिश्क के पास पहुंचे

मंगलवार की सुबह अल-आलम की रिपोर्ट के मुताबिक ज़ायोनी शासन के टैंक सीरिया के दक्षिणी प्रांत क़ुनैतरा से गुज़रते हुए रीफ़े दमिश्क प्रांत की सीमा पर पहुंच गए।

कुछ स्थानीय सूत्रों ने अल-मयादीन को यह भी बताया कि इज़राइली टैंक दमिश्क के दक्षिणी रीफ़ में “क़ुतना” शहर से 3 किलोमीटर से भी कम दूरी पर हैं, जो दमिश्क से लगभग 20 किलोमीटर दूर है।

इस बढ़त के साथ ही, ज़ायोनी शासन के लड़ाकू विमानों ने दमिश्क, हुम्स, हमा और रक़्क़ा प्रांतों के आसपास के ठिकानों पर बमबारी की है।

इससे पहले, ज़ायोनी टीवी चैनल 12 ने सीरियाई सेना के सभी उपकरणों और सुविधाओं को नष्ट करने के लिए इस शासन की योजना की सूचना देते हुए कहा था: वायु सेना सीरिया की सेना के शेष उपकरणों को व्यापक रूप से और पूरे सीरिया में नष्ट कर रही है।

अब सीरियाई सेना की सारी शक्ति और उपकरणों को नष्ट करने का सबसे अच्छा समय है ताकि वह दूसरों के हाथों में न जाए, चाहे भविष्य में सरकार किसी के भी हाथ में हो।

सीरियाई सरकार को उखाड़ फेंकने में अमेरिकी हाथ की स्वीकारोक्ति

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सालिवान ने सोमवार को “सीबीएस” के साथ एक साक्षात्कार में स्वीकार किया कि अमेरिका ने सीरियाई सरकार को उखाड़ फेंकने में भूमिका निभाई।

सालिवन ने इस संबंध में कहा: हम असद के समर्थकों को कमजोर करने के व्यापक क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा थे।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने यह भी एलान किया कि सीरिया सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद अमेरिका सशस्त्र गुटों के साथ बातचीत करने के तरीकों पर काम कर रहा है।

संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद को सीरिया में ईरान की राजनयिक सुविधाओं पर हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करनी चाहिए: ईरान

संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि अमीर सईद एरवानी ने सोमवार को सीरिया में ईरान की राजनयिक और कांसुलर सुविधाओं पर सशस्त्र गुटों के हमले के बाद सुरक्षा परिषद के प्रमुख से कहा कि इस संगठन के महासचिव इस घोर उल्लंघन की स्पष्ट रूप से निंदा करें और राजनयिक कर्मचारियों और सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक उपाय सोचें।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बक़ाई ने सोमवार रात सीरियाई बुनियादी ढांचे पर ज़ायोनी शासन की बारम्बार हमलों और सीरिया की गोलान हाइट्स के अन्य हिस्सों पर कब्जे की कड़ी शब्दों में निंदा की।

अरब संसद ने सीरिया के क्षेत्र पर ज़ायोनी शासन के हमलों को रोकने की मांग की

अरब संसद के सभापति मुहम्मद एलयमाही ने सोमवार को एक बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सीरियाई राष्ट्र को सुरक्षा और स्थिरता हासिल करने में मदद करने के लिए कहा। इस बयान में एलयमाही ने सीरियाई क्षेत्र पर ज़ायोनी शासन के हमलों को रोकने की मांग की।