दुनिया

इसराइल की सेना ने अपने ही पांच सैनिकों को मार डाला!.

इसराइल की सेना ने कहा है कि इसराइली टैंक के किए हमले में उसके पांच सैनिक मारे गए हैं.

ये घटना उत्तरी ग़ज़ा की बताई जा रही है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि जबालिया रिफ़्यूज़ी कैंप में सैनिक थे, जहां इसराइली सेना के दो टैंकों ने फायर किया.

इस जगह पर इसराइली सेना हमास के लड़ाकों के फिर जुटने की ख़बर के चलते गई थी.

इस इलाक़े से हजारों फ़लस्तीनी बमबारी के बीच अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं.

बीते साल अक्तूबर में हमास ने इसराइल पर हमला किया था, जिसमें 1200 लोगों की जान गई थी.

इसके जवाब में इसराइल की सैन्य कार्रवाई में अब तक 34 हज़ार से ज़्यादा फ़लस्तीनियों की जान जा चुकी है.