दुनिया

इसराइल और हमास के बीच जंग की हर ख़बर सिर्फ़ एक क्लिक पर, यहाँ पढ़ें : Day 7 of #Hamas_Israil War, all Updates

https://www.youtube.com/watch?v=Rnhm14xhuhc

इसराइल और हमास के बीच पिछले शनिवार शुरू हुआ संघर्ष को अब एक हफ़्ता पूरा होने जा रहा है. बीते शनिवार को हमास की ओर से हमले के बाद इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी क्षेत्र में भीषण गोलाबारी शुरू की थो जो अभी भी जारी है.

इसराइली सेना ने अब से कुछ घंटे पहले उत्तरी ग़ज़ा में रहने वाले फ़लस्तीनियों को अगले 24 घंटे के अंदर दक्षिणी ग़ज़ा जाने की चेतावनी दी थी.

इसराइल ने ड्रोन विमानों के ज़रिए अपनी चेतावनी वाले पर्चे आसमान से गिराए थे.

इसके बाद शुक्रवार शाम (भारतीय समयानुसार) ऐसी तमाम तस्वीरें आई हैं जिनमें सड़कों पर फ़लस्तीनी लोग अपना सामान लेकर चलते हुए नज़र आ रहे हैं.

इसराइल ने अपने चेतावनी वाली लाखों पर्चियां इस इलाक़े में आसमान से गिराई हैं.

https://www.youtube.com/shorts/aIgKykd03e8

इसराइल ने उत्तरी गज़ा से 11 लाख फ़लस्तीनियों को दक्षिण में जाने को कहा

यूएन के मुताबिक़ इसराइल ने उत्तरी ग़ज़ा में रहने वाले सभी लोगों से 24 घंटों के भीतर इलाक़ा ख़ाली कर दक्षिण की तरफ़ जाने को कहा है.
इसराइल ने कहा- अपनी सुरक्षा और बचाव के लिए” ग़ज़ा शहर के लोग इलाक़ा खाली कर दें.
ये पूरा इलाक़ा ग़ज़ा पट्टी का लगभग आधा हिस्सा है. इसमें ग़ज़ा शहर भी शामिल है.
यूएन ने कहा- इसराइल के इस क़दम से “बेहद गंभीर मानवीय संकट” पैदा होने का ख़तरा है.
इसराइल की ये चेतावनी ग़ज़ा में हमास के ठिकानों पर ज़मीनी कार्रवाई करने के इरादे से दी गई है.

संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता का कहना है कि इसराइली सेना ने सूचित किया है कि उसने वादी ग़ज़ा के उत्तर में रह रहे लोगों से चौबीस घंटों के भीतर इलाक़ा खाली कर दक्षिणी ग़ज़ा में शिफ़्ट होने के लिए कहा है.

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि इसराइल के इस क़दम से क़रीब 11 लाख लोग प्रभावित होंगे, जो ग़ज़ा पट्टी में रहने वाली कुल आबादी का लगभग आधा है. प्रभावित हिस्सों में ग़ज़ा शहर भी शामिल है.

इसराइली डिफेन्स फ़ोर्सेस (आईडीएफ़) ने ये चेतावनी ग़ज़ा और यरुशलम के समयानुसार रात को 11 बजे दी है.

संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान जारी कर कहा, “संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि इतनी बड़ी तादाद में लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाने के गंभीर मानवीय परिणाम होंगे.”

बीते शनिवार को इसराइल पर हुए हमले के बाद से इसराइल ने ग़ज़ा में हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं.

बीते दिनों उसने गज़ा से सटी सीमा के पास सैनिकों के साथ-साथ टैंक, भारी गोलाबारूद और उपकरण एकत्र करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि वो ग़ज़ा में जल्द ज़मीनी कार्रवाई को अंजाम दे सकता है.

https://www.youtube.com/watch?v=3DfzBmSPp-g

इसराइली सेना ने क्या कहा?
13 अक्तूबर को इसराइली सेना ने ग़ज़ा में रहने वालों के लिए एक बयान जारी किया. सेना ने ग़ज़ा में रहने वालों को सीधे-सीधे कहा कि वो ग़ज़ा के पूर्वी हिस्से को छोड़ कर दक्षिण की तरफ़ चले जाएं.

इसराइली डिफेन्स फ़ोर्सेस ने एलान किया है, “आने वाले दिनों में सेना ग़ज़ा शहर में अपनी कर्रवाई जारी रखेगी, साथ ही वो ये कोशिश भी करेगी कि आम नागरिक इस कारण प्रभावित न हों.”

बयान में आईडीएफ़ ने कहा कि ये लोगों की सुरक्षा के लिए है. बयान में कहा गया है, “ये आप लोगों की सुरक्षा के लिए ही है. आप लोग वापस ग़ज़ा शहर तभी लौट सकेंगे जब इसकी इजाज़त देते हुए एक और बयान जारी किया जाएगा. इस बीच कोई भी व्यक्ति इसराइल के साथ लगी सुरक्षा बाड़ की तरफ़ न जाए.”

आईडीएफ़ का कहना है कि हमास के लड़ाके शहर के नीचे बिछी सुरंगों में और रिहाइशी इमारतों में ग़ज़ा के मासूस आम लोगों के बीच छिपे हैं.

आईडीए़ ने कहा, “ग़ज़ा शहर के आम नागरिकों, अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गज़ा के दक्षिण की तरफ चले जाएं और हमास के आतंकवादियों से ख़ुद को दूर कर लें. हमास के आतंकवादी मानव ढाल के रूप में आपका इस्तेमाल कर रहे हैं.”

https://www.youtube.com/watch?v=CN6_0PP4qaI&t=14s

इसराइली सेना के अधिकारियों ने ग़ज़ा में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के टीम लीडर्स को इस आदेश के बारे में जानकारी दी है.

 

इसके अनुसार, इसमें उत्तरी ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र के सभी ठिकाने शामिल हैं, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी, स्कूल, अस्पताल और क्लिनिक जैसे संयुक्त राष्ट्र की सेवाओं को भी इलाक़ा ख़ाली करने को कहा गया है.

शुक्रवार को इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक अहम बैठक होनी है. बंद दरवाज़ों के पीछे होने वाली इस बैठक में सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों- अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन और फ्रांस के शामिल होने की उम्मीद है.

मध्य-पूर्व के लिए बीबीसी संवाददाता टॉम बेटमैन कहते हैं कि इसका मतलब है कि हर घंटे 40 हज़ार लोग उत्तर से दक्षिण की तरफ़ जाएंगे, ये लगभग असंभव है.

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और इंटरनेशनल रेड क्रॉस के काफिले ग़ज़ा शहर से दक्षिण की तरफ़ जाते देखा गया है. हो सकता है कि यहाँ से निकलने की तैयारी हो.

ये इलाक़ा काफ़ी सघन आबादी वाला इलाक़ा है. यहाँ बच्चे और बूढ़े, पहले ही इसराइल के हमलों के कारण अस्पतालों में घायलों की संख्या बढ़ी हुई है.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, फ़लस्तीनियों को इस जंग के कारण विस्थापित होना पड़ा है.

https://www.youtube.com/watch?v=F5YIY3YfiYk

संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल के क़दम की आलोचना की

संयुक्त राष्ट्र ने इसराइली सेना के इस बयान की आलोचना की है और कहा है कि इस आदेश को तुंरत वापस लिया जाना चाहिए. उसका कहना है कि इससे “त्रासदी जैसी स्थिति” पैदा होगी और इसके “गंभीर मानवीय परिणाम होंगे.”

मीडिया में जारी एक बयान में संयुक्त राष्ट्र ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र की अपील है कि इस तरह का आदेश अगर दिया गया है तो इसे जल्द वापस लिया जाना चाहिए. ये क़दम मौजूदा वक़्त की त्रासदी को और भी विकराल कर देगा. “

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफ़न डुजारिक ने कहा, “ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को इसराइली सेना के संपर्क विभाग के अधिकारियों ने कहा है- वादी ग़ज़ा यानी ग़ज़ा के उत्तर में मौजूद पूरी आबादी को अगले 24 घंटों के भीतर दक्षिण ग़ज़ा की तरफ़ चले जाना चाहिए.”

“ग़ज़ा की आबादी क़रीब 23 लाख है और इस आदेश का मतलब है कि लगभग 11 लाख लोग उत्तर से दक्षिण की तरफ जाएं. वादी ग़ज़ा में ग़ज़ा शहर भी है, जहां सघन आबादी है. ये ग़ज़ा का सबसे बड़ा शहर है.”

वादी ग़ज़ा कहाँ है?
ग़ज़ा पट्टी के लगभग बीचोबीच वादी ग़ज़ा नाम की एक नदी है जो गज़ा को लगभग दो हिस्सों में बाँटते हुए भूमध्यसागर में गिरती है.

इसके आसपास की जगह यानी घाटी को वादी ग़ज़ा नाम से जाना जाता है और इसे अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है.

इसराइल के आदेश से प्रभावित होने वाला हिस्सा वादी गज़ा के उत्तर का पूरा हिस्सा है.

इसराइल पर हुए हमास के हमले में क़रीब 1,300 लोगों की मौत हुई है. हमास के लड़ाके इसराइल के क़रीब 150 लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए हैं.
फ़लस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इसराइल की जवाबी कार्रवाई में अब तक ग़ज़ा में 1,400 लोगों की मौत हुई है.
इसराइल ने ग़ज़ा पर हमले के साथ-साथ उसे हर तरफ़ से घेर लिया है. उसका कहना है कि हमास जब तक बंधकों को रिहा नहीं करेगा, तब तक वो ग़ज़ा तक जाने वाले सभी रास्तों को बंद करके रखेगा.

लेबनान-इसराइली सीमा से घुसपैठ की आशंका, इसराइल ने शुरू किया सर्च अभियान

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़, इसराइल ने ग़ज़ा के उत्तर में रह रहे लोगों को अगले 24 घंटे के अंदर दक्षिण में चले जाने को कहा है.
इस आदेश के बाद ग़ज़ा शहर और उसके आसपास के इलाक़े के तक़रीबन 11 लाख लोगों को अपना घर छोड़ना होगा जो ग़ज़ा पट्टी की आधी आबादी है.
हमास के हमले में इसराइल में तक़रीबन 1,300 लोगों की मौत हुई है और उसने 150 लोगों को बंधक बनाया है.
फ़लस्तीनी स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया है कि इसराइल की जवाबी कार्रवाई में ग़ज़ा में 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं.
इसराइली सेना ने माना है कि सुरक्षा में चूक हुई है. इसराइली सेना ने हमास के हमले के बाद पहली बार मीडिया के सामने हमला रोकने में असफलता की बात स्वीकार की.
अमेरिकी विदेश मंत्री पहुंचे इसराइल, नेतन्याहू के साथ हमास पर दिया बयान, कहा- इसराइल को जितनी मदद चाहिए मिलेगी.
इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी ने 2028 के लॉस एंजेल्स गेम्स में क्रिकेट के टी-20 फ़ॉर्मेट को शामिल किए जाने की हरी झंडी दे दी है.


मक्का में हरम शरीफ़ के इमाम ने की फलस्तीनियों के लिए प्रार्थना

इस वीडियो में नमाज़ की अगुवाई कर रहे इमाम को फ़लस्तीनियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते सुना जा सकता है.

आपको बता दें कि इसराइल की सेना ग़ज़ा पर ज़मीनी कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसराइल ने वहां के लोगों को अपने घरबार छोड़ कर ग़ज़ा की दक्षिण की ओर कूच करने को कहा है.

सऊदी अरब सरकारी टीवी चैनल अल-इख़बरिया ने ट्वीटर इसका वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो क्लिप में इमाम ने अल-अक़्सा मस्जिद की मुक्ति के लिए भी प्रार्थना की है.

पूर्वी यरूशलम में स्थित अल-अक़्सा मस्जिद मक्का और मदीना के बाद मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र धार्मिक स्थल है.

फ़लस्तीन के मुसलमानों के लिए प्रार्थना करते हुए इमाम की आवाज़ टूटती-सी सुनाई दे रही है.

इसके बाद वे कह रहे हैं कि मरने वालों को अल्लाह शहीद का दर्जा दे.

इसराइल और हमास के बीच ताज़े संघर्ष से ठीक पहले सऊदी अरब और इसराइल के बीच संबंध नॉर्मल होने वाले थे.

इस हमले के बाद अधिकारियों संघर्ष को रोकने के लिए कूटनीतिक कोशिशें शुरू कर दी हैं.

संघर्ष के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कई क्षेत्रीय ताक़तों से बातचीत की है.

https://www.youtube.com/watch?v=6mZrX-FcIsA

अमेरिका ने इसराइल – हमास संघर्ष पर दी ये नई जानकारी

 

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने क़तर के प्रधानमंत्री के साथ हुई साझा प्रेस वार्ता में कहा है कि वह फ़लस्तीनी नागरिकों के लिए सुरक्षिच स्थान मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं.

इस प्रेस वार्ता में ब्लिंकन की ओर से दी गई जानकारी –

ग़ज़ा में आम लोगों को बचाने के लिए हर संभव सावधानी बरती जाए. ग़ज़ा में रहने वाले कई बेगुनाह परिवार भी इस संघर्ष का शिकार हुए हैं.
अमेरिका शीर्ष अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की ओर से ग़ज़ा में सुरक्षित स्थान तैयार करने के लिए इसराइल से बात कर रहा है.
ग़ज़ा में मानवीय मदद पहुंचाने की दिशा में किए जा रहे प्रयास काफ़ी जटिल हैं क्योंकि हमास अभी भी आम बेगुनाह नागरिकों का मानव कवच के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.
अमेरिका और क़तर ग़ज़ा में रखे गए अग़वा लोगों को छुड़ाने की दिशा में काम कर रहा है
अमेरिका ये सुनिश्चित करेगा कि इसराइल के पास अपनी रक्षा करने के लिए हर वो चीज हो जिसकी उसे ज़रूरत है.
प्रत्येक देश को हमास की ओर से की गई कार्रवाई की निंदा करते हुए उन्हें जवाबदेह ठहराना चाहिए.

https://www.youtube.com/watch?v=ZeO_4TmsFkU

sarah
@sahouraxo
·

BREAKING: Israel has killed one Reuters cameraman and injured 3 journalists as it continues to drop bombs on South Lebanon.

Israel is targeting journalists in Gaza and Lebanon because it doesn’t want the world to know about its atrocious war crimes.

Syrian Girl 🇸🇾🎗
@Partisangirl

7000 Iraqi Hashed forces heading to Syria and Lebanon.

Insider Paper
@TheInsiderPaper
Israel military dropped ‘THOUSANDS’ of flyers on Gaza warning residents to flee “immediately” to the south

https://www.youtube.com/watch?v=AeiT7mYHUe4&t=20s

TIMES OF GAZA
@Timesofgaza
Hundreds of anonymous infants are injured in hospitals without knowing anything about their families, Gaza.

Khanzadah I Awadh
@Khanzadah_

🚨 BREAKING !!! 🇶🇦🤝🇵🇸

The Emir of Qatar has announced that if the bombing of Gaza does not stop, he will stop the supply of gas to the world.

“The issue of Palestine is the issue of a people uprooted from their land and displaced from their homeland.”

Eye on Palestine
@EyeonPalestine
Ministry of Health – #Gaza
🚨 Israeli occupation forces deceived the citizens of Gaza after warning them to leave their homes and then attacking them on the roads.

Hend F Q
@LadyVelvet_HFQ
France, the country that invented the rights movement has announced that if you support Palestine you will be jailed (possibly up to 5 years).

 

Press TV
@PressTV
Turkey’s Erdogan slams Israel’s ‘unacceptable’ evacuation ultimatum

Turkey’s President Recep Tayyip Erdogan says Israel calls for Gaza evocation is “unacceptable.”

TIMES OF GAZA
@Timesofgaza

lsrael kills 14 Palestinians in the occupied West Bank today.

TIMES OF GAZA
@Timesofgaza
Palestinians in Gaza evacuate al-Durrah Children Hospital after being targeted by lsraeli air force with white phosphorus.

Jackson Hinkle 🇺🇸
@jacksonhinklle
🇷🇺🇮🇱 President Putin said a ground attack in Gaza would lead to serious consequences for Israel.

“And most importantly, the civilian casualties will be absolutely unacceptable. Now the main thing is to stop the bloodshed,” he said.

Arab News
@arabnews
#SaudiArabia slammed #Israel’s call for #Palestinians to leave northern #Gaza and condemned the continued targeting of “defenseless civilians,”
@KSAMOFA
said Friday

Saudi Gazette

@Saudi_Gazette
#SaudiArabia rejected calls for the forced displacement of the Palestinian people from Gaza

https://twitter.com/i/status/1712913771919016325

TIMES OF GAZA
@Timesofgaza
Update:

1900 Palestinians killed, including 614 and 370 women.

7696 others injured, including 2000 children and 1400 women.

lsrael tricked civilians by forcing them to evacuate then targeting them while en route, killing and injuring over 200 Palestinians.