सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमे दिल्ली के अंदर चलती बस में एक व्यक्ति जिसका नाम ज़ाकिर बताया जा रहा है, एक लड़की को देख कर अपना प्राइवेट पार्ट निकाल कर उसके साथ ग़लत हरकत कर रहा था, आरोपी व्यक्ति का बस के स्टाफ ने वीडियो बना लिया
हमारे समाज में आये दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़/बलात्कार/मारपीट की वारदातों की खबरें मिलती रहती हैं, बहुत बार महिलाओं की हत्या तक कर दी जाती है, किसी भी देश-समाज के अंदर महिलाओं/युवतियों पर अगर अत्याचार होते हैं तो वहां के रहने वाले लोग इस के लिए असल ज़िम्मेदार होते हैं, जो समाज के अंदर बुराईयां पैदा होती हैं वो हमेशा आम आदमी ही पैदा करता है, इसके लिए बहुत ज़रूरी है कि हम अपने बच्चों को बिलकुल शुरू से ही अच्छा इंसान बनने की शिक्षा दें, उन्हें हमेशा सच बोलने के लिए कहें, उनकी किसी भी ग़लती पर परदे न डालें बल्कि जानकारी मिलने पर उनके साथ बैठ कर बात करें और उन्हें अहसास दिलाएं कि ये सही नहीं है
वीडियो सोर्स
========
Satyaagrah
@satyaagrahindia
==============
दिल्ली की DTC बस में भी सुरक्षित नही है हमारी बहन और बेटियाँ।
खुद सुन लीजिए इस हिंदू बहन को ये जिहादी क्या कर रहा था DTC बस में।