देश

इलेक्टोरल बॉन्ड कालेधन को सफेद करने की भाजपाई गारंटी है – अखिलेश यादव

इलेक्टोरल बॉन्ड पर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के बाद राजनीतिक दलों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं.

इस जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने इस अवधि में कुल 60 अरब रुपये से अधिक के इलेक्टोरल बॉन्ड को भुनाया है.

इस मामले में दूसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस है, जिसने 16 अरब रुपये से अधिक के इलेक्टोरल बॉन्ड को भुनाया है.

अब इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी टिप्पणी की है.

अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”इलेक्टोरल बॉन्ड कालेधन को सफेद करने की भाजपाई गारंटी है. इलेक्टोरल बॉन्ड ब्लैक मनी टूरिज्म यानी पैसा बाहर ले जाकर वापस लाने के शुद्धीकरण की भाजपाई गारंटी है.”

अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”बेरोज़गारी का समाधान तभी निकलेगा, जब खाऊ पार्टी भाजपा हटेगी. जिस तरह के आंकड़े आ रहे हैं, उससे लगता है भाजपा खाऊ पार्टी है. हम लोग बहुत पहले कहा करते थे कि भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ. अब तो ये नारा हर युवक, हर युवती की ज़ुबान पर पहुंच गया है.”