दुनिया

इराक़ में दाइश के सरग़ना समेत दो अन्य आतंकवादी ढेर

सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश का सरग़ना इराक़ के नैनवा प्रांत में अपने कई आतंकी साथियों के साथ मारा गया है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ के गृह मंत्री की देखरेख में, नैनवा प्रांत के पहाड़ी इलाक़े में सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना प्राप्त करने के बाद कार्यवाही की, जिसके परिणामस्वरूप तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश का सरग़ना मारा गया। साथ ही इस ऑपरेशन में दाइश के दो अन्य आतंकवादी भी मारे गए हैं। मारा गया दाइश का सरग़ना इराक़ के बादूश इलाक़े का कमांडर था। आतंकियों के पास से आत्मघाती जैकेट और आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।

इस बीच इराक़ की केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि दाइश का सरग़ना और उसके अन्य आतंकवादी साथी यह सोच रहे थे कि नैनवा प्रांत का पहाड़ी इलाक़ा बादूश उनके लिए एक सुक्षित स्थान है और वे वहां छिपकर इराक़ी जनता और सुरक्षा बलों के ख़िलाफ़ अपनी आतंकवादी कार्यवाहियों को आसानी से अंजाम दे सकते हैं। लेकिन हमने उनके लिए इस इलाक़े को नर्क बना दिया है। ग़ौरतलब है कि इराक़ ने आधिकारिक तौर पर ईरान की मदद से दाइश को हरा दिया था, जिसके बाद से इस देश का कोई भी इलाक़ा इस आतंकी गुट के नियंत्रण में नहीं रहा। हालांकि, पराजित तकफ़ीरी आतंकी अब छिप गए हैं और समय-समय पर इस देश में आतंकी कार्यवाहियों को अंजाम देने का प्रयास करते रहते हैं।