दुनिया

इराक़ में तुर्किए के ग़ैर क़ानूनी सैन्य अड्डे पर ज़ोरदार हमला

इराक़ में एक बार फिर तुर्किए के ग़ैर क़ानूनी सैन्य अड्डे को निशाना बनाया गया है।

इराक़ के मूसिल प्रांत के पूर्वोत्तर में स्थिति तुर्किए की सैन्य छावनी पर तीन मीज़ाइलों से हमला किया गया। इस हमले से होने वाले जानी व माली नुक़सान का ब्योरा हासिल नहीं हो सका है।

अलमयादीन चैनल ने ज़ेलीकान वेबसाइट के हवाले से ख़बर देते हुए लिखा कि मूसिल के पूर्वोत्तरी क्षेत्र में स्थिति तुर्किए की ग़ैर क़ानूनी सैन्य छावनी पर तीन मीज़ाइलों से हमले हुए।

ज्ञात रहे कि इससे पहले भी इराक़ में तुर्किए के ग़ैर क़ानूनी सैन्य अड्डे पर आए दिन हमले होते रहते हैं।