दुनिया

इराक़ : मूसिल स्थित तुर्की के वाणिज्य दूतावास पर रॉकेट हमला, तुर्की आग बबूला

इराक़ी सुरक्षा सूत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक़, मूसिल स्थित तुर्की के वाणिज्य दूतावास पर रॉकेट हमला हुआ है।

उत्तरी इराक़ में तुर्की के हवाई हमले जारी हैं और हाल ही में तुर्क सेना की गोलाबारी में कई इराक़ी नागरिकों की मौत हो गई थी।

इस हमले के बाद से इराक़ में तुर्की के ख़िलाफ़ रोष व्याप्त है और संसद से लेकर सड़क तक तुर्क सैनिकों को देश से निकालने की मांग ज़ोर पकड़ रही है।

इराक़ी सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि मूसिल में तुर्की के वाणिज्य दूतावास पर यह हमला बुधवार को तड़के हुआ है। हालांकि हमले में किसी के ज़ख्मी या हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है।

तुर्की ने इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि यह इराक़ की ज़िम्मेदारी है कि वह राजनयिकों और कॉन्सुलर मिशन की रक्षा करे।

तुर्की ने इराक़ से मांग की है कि वह इस हमले के दोषियों को तुरंत पकड़कर सज़ा दिलाए। तुर्क विदेश मंत्रालय का कहना था कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब इराक़ी की मांग पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक हो रही थी।

20 जुलाई को इराक़ी कुर्दिस्तान में तुर्क सेना की गोलाबारी में 11 इराक़ी पर्यटकों की मौत हो गई थी और 33 अन्य घायल हो गए थे।