दुनिया

इराक़ ने अमरीकी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए भयावह नतीजों की धमकी दी!

इराक़ ने अमरीकी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस आक्रामकता के इस इलाक़े में भयावह नतीजे हो सकते हैं।

ग़ौरतलब है कि अमरीका ने शनिवार को तड़के इराक़ और सीरिया में इस्लामी प्रतिरोधी संगठनों के कई ठिकानों पर बमबारी की है।

इराक़ के विदेश मंत्रालय ने बग़दाद में अमरीकी राजदूत को तलब करके देश में अमरीकी हवाई हमलों पर कड़ी आपत्ती जताई है और इसे अमरीकी आक्रामकता बताया है।

इराक़ के प्रधान मंत्री शिया अल-सुदानी के कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि अमरीकी हमलों में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए हैं।

बयान में अमरीकी हमलों को इराक़ की संप्रभुता का खुला उल्लंघन बताते हुए कहा गया है कि बग़दाद से इन हमलों के लिए समन्वय नहीं किया गया और इस तरह का प्रोपैगंडा सरासर झूठ है।

इराक़ी सेना के प्रवक्ता यहया रसूल ने इन हमलों की निंदा करते हुए कहा है कि यह हमले इराक़ी संप्रभुता का उल्लंघन हैं।

उन्होंने वाशिंगटन को चेतावनी देते हुए कहा है कि इसके इराक़ और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए भयावह नतीजे निकल सकते हैं।

सेंटकॉम ने कहा है कि इराक़ और सीरिया में उसके कई लड़ाकू विमानों ने कि जिनमें बम वर्षक विमान भी शामिल थे, 85 लक्ष्यों को निशाना बनाया है।