दुनिया

इराक़ और सीरिया में अमरीकी सैनिकों पर रॉकेट और ड्रोन से हमले हुए

ग़ज़ा पर इस्राईल की भंयकर बमबारी के दौरान, इराक़ में एक अमरीकी सैन्य अड्डे पर रॉकेट और ड्रोन हमले हुए हैं।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ की सैन्य छावनी ऐन अल-असद एयरबेस के भीतर कई विस्फ़ोट की आवाज़ें सुनी गई हैं।

अभी इस हमले में किसी तरह के जानी या माली नुक़ासन की विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।

पेंटागन का दावा है कि मंगलवार से इराक़ और सीरिया में अमरीकी सैनिकों पर ड्रोन से कई हमले हुए हैं।

पेंटागन ने यह भी दावा किया है कि अमरीका के एक युद्धपोत ने यमन के अल-हौसी आंदोलन द्वारा इस्राईल पर दाग़े गए कई मिसाइलों और ड्रोन विमानों को मार गिराया है।

पेंटागन के प्रवक्ता पैट्रिक राइडर का कहना थाः रेड सी के ऊपर से यह यमन से लॉंच किए गए थे, जिनका संभावित निशाना इस्राईल था।