दुनिया

इराक़ और सीरिया की सीमा पर विस्फोट का ज़िम्मेदार इस्राईल है

संचार माध्यमों ने बुधवार को इराक़ तथा सीरिया की सीमा पर विस्फोट की सूचना दी है जिन्होंने ज़ायोनी शासन को इसका ज़िम्मेदार बताया है।

सूमरिया समाचार एजेन्सी के अनुसार विस्फोट की यह आवाज़ बुधवार को प्रातः इराक़ और सीरिया की सीमा पर सुनी गई।

इसी बीच साबरीन न्यूज़ ने रिपोर्ट दी है कि इराक़ और सीरिया के सीमावर्ती क्षेत्र क़ाएम में आज सुबह विस्फोट की आवाज़ें सुनाई दीं। जैसे ही यह विस्फोट हुआ उसी के साथ आसमान में युद्धक विमान और हैलिकाप्ट उड़ान भरने लगे।

बताया जा रहा है कि लेबनान के लिए जाने वाले ईरान के तेल टैंकरों पर ड्रोन से हमला किया गया। यह आक्रमण अल्बूकमाल नामक क्षेत्र में हुआ। यह टैंकर क़ानूनी ढंग से अपना रास्ता तै कर रहे थे। ईरान, इराक़ और सीरिया के बीच होने वाले समझौते के अनुसार ईरान के यह आयल टैंकर क़ानूनी रूप से गुज़र रहे थे जिनपर हमला किया गया।

यह हमला मंगलवार की रात लगभग आधी रात के समय किया गया था। पेट्रोल से लदे 22 तेल टैंकर इराक़ के अल्बूकमाल नामक क्षेत्र से सीरिया में प्रविष्ट हो रहे थे। 8 टैंकरों के सीरिया में प्रविष्ठ होने के बाद एक ड्रोन ने दो टैंकरों को लक्ष्य बनाया। इस हमले में टैंकरों के चालकों को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा। हमले के कारण टैंकरों के आगे के सफर को रोकना पड़ा।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इराक़ और सीरिया के सीमावर्ती क्षेत्र पर प्रतिरोधक बलों के ठिकानों को भी लक्ष्य बनाया गया। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि यह काम अवैध ज़ायोनी शासन का था। इराक़ के कुछ संचार माध्यमों ने भी सूचना दी है कि अलक़ाएम नामक सीमावर्ती क्षेत्र पर एक कारवां के सीरिया में प्रविष्ट होते ही उसपर हवाई हमला किया गया। इस हमले में 25 लोगों के मारे जाने की सूचना है।