दुनिया

इराक़ी गुट का अमरीका और इस्राईल को पैग़ाम, और भी हैरान करने वाले हमलों के लिए तैयार रहें

इराक़ के प्रतिरोधकर्ता गुट नोजबा आंदोलन ने मंगलवार सुबह एक संदेश में इस्राईल के भीतर सटीक हमले की सूचना दी है।

नोजबा आंदोलन के महासचिव शैख़ अकरम अल-काबी ने इस्राईल के भीतर सफल और सटीक हमले की सूचना दी और इस्राईल तथा अमरीका को चेतावनी दी कि और भी आश्चर्य करने वाली चीज़ें सामने आने वाली हैं।

अकरम अल-काबी ने कहा कि इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन के बहादुर और साहसी जवान, ईश्वर की कृपा और दया से, इस्राईल की ईलात बंदरगाह को सफलतापूर्वक निशाना बनाने में सफल रहे।

नोजबा आंदोलन के महासचिव के बयान में आया है कि जॉर्डन और अरब प्रायद्वीप में इस्राईल के पिट्ठु इस हमले को नाकाम न बना सके।

उन्होंने इस्राईली नेताओं व बड़े शैतान और इस्राईल के अपराधों में भागीदार के रूप में अमरीकी अधिकारियों को चेतावनी दी और कहा कि वे कभी भी ख़ुशी का स्वाद नहीं चख पाएंगे और ग़ज़्ज़ा की जनता और बच्चों के खिलाफ अपने अपराधों की क़ीमत ज़रूर चुकाएंगे।