दुनिया

इराक़ी कुर्दिस्तान में कुर्द आतंकियों पर यमराज बनकर बरसे ईरान के मिसाइल : रिपोर्ट

इस्लामी गणराज्य ईरान की सिपाहे पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स आईआरजीसी ने इराक़ी कुर्दिस्तान में बने अलगाववादी आतंकियों के ठिकानों पर फिर मिसाइल बरसाए हैं।

आईआरजीसी ने इससे पहले भी कुर्द आतंकियों के ठिकानों पर करारा हमला किया था जबकि आज फिर आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइलों की बरसात कर दी।

कुर्द अलगाववादियों ने इराक़ी कुर्दिस्तान इलाक़े में ठिकाने बना रखे हैं और इन ठिकानों से इस्लामी गणराज्य ईरान के ख़िलाफ़ आतंकी हमले करते रहते हैं। हालिया महीनों में आतंकी संगठनों ने ईरान के भीतर होने वाले हंगामों में भी ख़ूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आईआरजीसी की थल सेना ने हमले शुरू करते समय कहा था कि जब तक यह आतंकी संगठन ईरान के भीतर अपनी आतंकी गतिविधियों से बाज़ नहीं आ जाते उन पर इसी तरह हमले किए जाते रहें।

आईआरजीसी ने दो हफ़्ते बाद यह हमले रोक दिए थे और कहा था कि आइंदा दिनों में हमले किए जाएंगे या नहीं इसका दरोमदार अलगाववादी आतंकियों के बारे में इराक़ी कुर्दिस्तान के रवैए पर होगा।