मनोरंजन

इमरान ख़ान ने मानसिक स्वास्थ्य संघर्षों का ज़िक्र करते हुए एक लंबा नोट लिखा!

इमरान खान बीते लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। साथ ही वह कुछ वक्त से सोशल मीडिया की लाइमलाइट से भी पूरी तरह गायब थे। वहीं, अभिनेता हाल ही में अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए, जिसमें उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य संघर्षों का जिक्र करते हुए एक लंबा नोट लिखा। इसी बीच उनकी एक्स वाइफ अवंतिका मलिक का ताजा पोस्ट भी सामने आते ही चर्चाओं का विषय बन गया है। अवंतिका ने गुप्त नोट साझा किया है, जिसे नेटिजन्स इमरान खान के पोस्ट से जोड़कर देख रहे हैं।

इमरान खान के जरिए डिप्रेशन पर बात करने के बाद एक्स वाइफ अवंतिका मलिक के गुप्त नोट ने इंटरनेट जगत की हलचल बढ़ा दी है। नेटिजन्स अवंतिका के पोस्ट को इमरान पर कटाक्ष मान रहे हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले ‘जाने तू या जाने ना’ एक्टर ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘ट्रिगर चेतावनी आत्म नुकसान…चुप्पी साधने के लिए माफ करें। जब आप अंधेरे में इतने लंबे समय तक रहते हैं, तो धूप पहली बार में असहनीय लगती है। मैं प्यार, समर्थन और प्रोत्साहन के इतने सारे संदेशों से भर गया हूं और यह मुझे अजीब लगा।’

इमरान खान ने आगे जोड़ा, ‘मैं इतनी सकारात्मकता को पचा नहीं सका इसलिए इसके बजाय मैं बदसूरत शब्दों की तलाश में गया, आहत करने वाले लोग, जो मेरे सिर में हो रही आवाजों से मेल खाते हैं क्योंकि यह मुझे ज्यादा पहचाने से लगते हैं। मैंने रेडिट चेक किया, न्यूजपेपरर्स के कॉमेंट सेक्शन पर गया, जहां भी मैं अपने आप को काटने के लिए पर्याप्त रूप से बुरी बातें पा सकता था।’

इमरान खान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही छा गया और उन्हें लोगों की ओर से काफी सहानुभूति मिली। हालांकि, अवंतिका मलिक का गुप्त नोट देखकर कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें पूर्व पति का यह पोस्ट बिल्कुल रास नहीं आया है। अवंतिका ने नोट में लिखा है, ‘मैं आपको उस तरह से जज करूंगी जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया गया है, न कि बेकार की नैतिक बातों से। जो आप दावा करते हैं कि आप में हैं, लेकिन वो आप में हैं नहीं- मारिया कॉन्सिगिलियो।’ अवंतिका के जरिए साझा किए गए एक अन्य कोट में लिखा है, ‘अंत में, लोगों के पास हमेशा अपने आप का खुलासा करने का एक तरीका होता है कि वे कौन हैं। आपको बस उन्हें ऐसा करने के लिए जगह और समय देना होगा। कोई भी मुखौटा हमेशा के लिए नहीं पहना जा सकता है।’