दुनिया

इमरान ख़ान की बहन डॉक्टर उज़मा का सवाल, क्या क़ानून सिर्फ़ ख़ान साहब के लिए है? !!वीडियो!!

इमरान ख़ान की बहन डॉक्टर उज़मा ने लाहौर के ज़मान पार्क स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के घर पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने सवाल किया है कि क्या क़ानून सिर्फ़ ख़ान साहब (इमरान ख़ान) के लिए है?

ज़मान पार्क में हुई कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा, “पुलिस ने धकेलना शुरू किया. धक्के देने शुरू किए. वहां एक दो रिपोर्टर भी थे. एकदम (से) ही हुआ. पता नहीं चला. फिर (सुरक्षा बलों ने) कोई परवाह नहीं की. ज़मान पार्क के अंदर घुस गए. घरों में औरतें थीं.”

इमरान ख़ान की बहन ने कहा, “ पता नहीं किस क़ानून के तहत कर रहे थे, कोई पूछने वाला नहीं था.”

उन्होंने कहा, “ किसी ने मुझे पूछा कि आप क़ानून के बारे में क्या कहती हैं तो मेरा ये सवाल है कि क्या क़ानून सिर्फ़ ख़ान साहब के लिए है? बाकी किसी के लिए कोई क़ानून नहीं है?”

डॉक्टर उज़मा ने कहा, “कार्रवाई को देखकर लग रहा था कि कोई इज़राइली फ़लस्तीनियों पर हमला कर रहे हैं या कश्मीर वाला मंजर था. मेरे पति यही समझा रहे थे कि देखो अपने लोग हैं उन्हें मत मारो लेकिन वो उन्हें गिरफ़्तार करके ले गए.”


पाकिस्तान के चीफ़ जस्टिस से पीटीआई की गुजारिश, ‘इमरान ख़ान को रोकने की कोशिश पर ध्यान दें’

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ़ पाकिस्तान (पीटीआई) ने देश के सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस को एक पत्र लिखा है और दावा किया कि इमरान ख़ान को ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स तक पहुंचने से रोकने की कोशिश हो रही है.

पीटीआई के नेता असद उमर ने चीफ़ जस्टिसको लिखे पत्र की कॉपी ट्विटर पर जारी की है.

उन्होंने चीफ़ जस्टिस से अनुरोध किया है कि वो इमरान ख़ान को रोकने के लिए हो रही ‘अवैध कोशिशों’ पर ध्यान दें.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक असद उमर ने बताया है कि पीटीआई ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की है और इमरान ख़ान की ‘संभावित गिरफ़्तारी’ पर रोक लगाने की मांग की है.

पीटीआई ने कुछ देर पहले जानकारी दी थी कि इमरान ख़ान का काफिला इस्लाबाद पहुंच गया है. वो स्थानीय समय के मुताबिक सुबह आठ बजे लाहौर से रवाना हुए थे.

इमरान को तोशा खाना मामले में एक स्थानीय अदालत के सामने पेश होना है. इमरान ख़ान की पेशी को लेकर न्यायिक परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Asad Umar
@Asad_Umar
My letter to chief justice supreme court asking him to take notice of the illegal attempts to stop imran khan from reaching the judicial complex or arrest him despite clear court orders