उत्तर प्रदेश राज्य

इनर व्हील कानपुर शाइन द्वारा होली का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया : पंकज कुमार की रिपोर्ट!

Pankaj Kumar
========
इनर व्हील कानपुर शाइन द्वारा होली का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विशेष संवाददाता पंकज कनपुरिया ✍🏻✍🏻✍🏻🙏🏻🙏🏻

कानपुर। गंगा छवि लान में इनर व्हील कानपुर शाइन द्वारा होली का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपूर्ण हुआ। स्वागत गीत गाया गया सभी पदाधिकारी, सदस्यों और अतिथियों का स्वागत गुलाल लगाकर किया गया। सभी रंग-बिरंगे दुपट्टे पहन कर आए थे, सुंदर-सुंदर भजन सुनाए गए तत्पश्चात तंबोला गेम कराया गया, होली थीम पर इनाम दिए गए और फूलों की होली जमकर हुई जिसमें सभी ने खूब धमाल मचाया। इस कार्यक्रम में वाइस प्रेसिडेंट पुनितम गुप्ता, एडिटर कंचन सिंह, ट्रेजरार अर्चना पाठक । सभी आए हुए अतिथियों में हेमन संत, सुरभि द्विवेदी, जया शुक्ला, रीना जायसवाल, नेहा रस्तोगी संध्या पांडेय, इनर व्हील की तरफ से हेमन संत का उपहार देकर सम्मान भी किया गया। इनर व्हील के सदस्यों में विनीता अग्रवाल, अर्चना सक्सेना, हैप्पी आंटी, कामिनी, सुरभि गुप्ता, निहारिका, रेखा गुप्ता उपस्थित रही सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया सभी का धन्यवाद मंजुला शर्मा ने दिया स्वअल्पाहार की व्यवस्था भी रही।