इतिहास

#इतिहास_की_एक_झलक : हुजूर सैय्यद मुबारक़ अली ख़ान द्वितीय, जिन्हें **हुमायूं जाह** के नाम से जाना जाता है!

हुजूर सैय्यद मुबारक अली खान द्वितीय, जिन्हें आम तौर पर **हुमायूं जाह** के नाम से जाना जाता है, का जन्म 29 सितंबर 1810 को अहमद अली खान और नज़ीब उन-निसा बेगम के यहां हुआ था। वे 1824 से 1838 तक बंगाल के नवाब रहे। उनकी गद्दी के बाद उनके बेटे मंसूर अली खान ने संभाली। उन्होंने भारत के मुर्शिदाबाद में प्रसिद्ध हज़ार दुआरी पैलेस और मुबारक मंजिल बनवाया था। नवाब नाज़िम हुमायूं जाह का 3 अक्टूबर 1838 को निधन हो गया।