दुनिया

इतिहास में पहली बार फ़िलिस्तीनी मुसलमानों के समर्थन में चर्चों से उठी आवाज़ : वीडियो

 

 

 

हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम के जन्मस्थान बैतलहम में नए साल का किसी भी तरह का को कोई जश्न नहीं मनाया गया है। वहां मौजूद चर्चों में जहां केवल प्रार्थना और कुछ धार्मिक कार्यक्रम हुए वहां हर तरह के जश्न समारोह रद्द कर दिए गए … फ़ादर डेनियल फ़ुआद का कहना है कि हमने हर साल चौराहों और इमारतों पर लगाई जाने वाली लाइटों और सजावटों को इस साल कैंसिल कर दिया, नववर्ष के मौक़े पर केवल चर्चों के अंदर दुआ और कुछ धार्मिक कार्यक्रमों को अंजाम दिया गया