Gurpreet Garry Walia
@garrywalia_
इजरायली सैनिक नेतन्याहू से नाराज 🚨👇
हमास के साथ युद्ध के बाद हजारों इजरायली रिजर्व सैनिकों को सरकार ने वापस बुला लिया। हजारों की संख्या में इजरायली सैनिकों ने अपने देश की रक्षा के लिए बंदूक उठा लिए हैं। लगभग 360,000 रिजर्व सैनिक देश में पहुंचे हैं
लेकिन इस बीच कई सैनिक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सख्त सवाल पूछ रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि प्रधानमंत्री आपका बेटा कहां है? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम के 32 वर्षीय बेटे यायर नेतन्याहू अप्रैल से फ्लोरिडा में हैं
इसी बीच आज X पर बहुत वायरल अकाउंट jackson hinklle ने PM के बेटे की एक बीच की तस्वीर भी शेयर की जिसके बाद अब तेज़ी से ये सवाल पूछा जा रहा है आपका बेटा कहाँ है
गाजा की एक और वीडियो
सेंट्रल गाजा के अल-अक्सा अस्पताल में ऑन-ड्यूटी मेडिकल डॉक्टर मोहम्मद अल-बहबेहानी ने अपने परिवार के सदस्यों को विदाई दी जिन्हें अंधाधुंध इजरायली एयरस्ट्राइक हमलों में मारे जाने के बाद अस्पताल लाया गया था
दूसरो के परिवार बचाते बचाते आज डॉक्टर ने अपने… pic.twitter.com/L76CR9Lruf
— Gurpreet Garry Walia (@garrywalia_) October 24, 2023