विशेष

इंसानियत ज़िन्दाबाद:सीरिया में हो रही बमबारी के बीच रिलीफ लेकर पहुँचा सिखों का खालसा ऐड

नई दिल्ली: सीरिया के पूर्वी घोटा क्षेत्र में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में पिछले सात दिन से जारी बम बारी में मरने वालों की संख्या रविवार (25 फरवरी, 2018) को बढ़कर 500 से अधिक हो गई है। बताया जाता है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि संयुक्त राष्ट्र ने संघर्षविराम पर मतदान में फिर देरी कर दी। सीरियन ऑब्जेवेटी फोर ह्यूमन राइट्स के अनुसार मारे गए लोगों में 120 से अधिक बच्चे हैं।

दिमशक के बाहर इस क्षेत्र में पिछले रविवार को सरकार ने बमबारी शुरू की थी। ब्रिटेन के इस संस्थान ने बताया कि रविवार के हवाई हमले में कम से कम 29 नागरिकों की मौत हो गई। इनमें 17 की मौत डौमा शहर में हुई। सीरीया में इस तरह से बच्चों की मौत से हर एक ज़िंदा दिल रखने वाला इंसान दुखी है।

https://twitter.com/RaviSinghKA/status/968261516737724416

सीरियाई नरसंहार के कारण भूखमरी फैल गई है पुरा का पूरा शहर गोता तबाह होचुका है और लोगों के पास खाने के लिये खाना नही है और सिर छुपाने के लिये आशियाना नही है ऐसे में सिखों की इंटरनेशनल संस्था खालसा ऐड मदद के लिये आगे आई है।

खालसा ऐड तुर्की लबनान और सीरिया में पिछले पांच सालों से काम कर रही है और शरणार्थियों को रिलीफ पहुँचाने का पुण्य कर रही है,खालसा ऐड सीरिया में चल रही बमबारी में होरही प्रभावित लोगों की मदद कर रही है और उनको कपड़ा खाना सहित मूलभूत सुविधा पहुँचाने का काम कर रही है।

सोशल मीडिया पर खालसा ऐड की फ़ोटो बड़ी तेज़ी से वायरल होरही है और लोग उनके इस नेक काम की जमकर सराहना कर रहे हैं तथा उनके इस काम पर उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं और इंसानियत की हमदर्दी और भलाई के लिये किये जाने वाला काम बता रहे हैं।