मध्य प्रदेश राज्य

इंदौर : दिनदहाड़े बैंक में लूट, एक युवक ने 6.64 लाख रुपये लूट लिए!

इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में सिका स्कूल के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में मंगलवार शाम 4:30 बजे एक युवक ने 6.64 लाख रुपये लूट लिए। घटना के दौरान युवक ने बैंक में हवाई फायर किया इसके बाद कर्मचारियों और कैशियर से बैंक में रखे रुपयों को बैग में भरने का कहा। बैग में रुपए भरने के बाद वह अपनी बाइक से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। इंदौर में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं।

सिक्योरिटी गार्ड हो सकता है लुटेरा
पुलिस का कहना है कि लुटेरे ने जिस 315 बोर की बंदूक से गोली चलाई उसे सामान्यतः सिक्योरिटी गार्ड रखते हैं। पुलिस ने संदिग्ध लुटेरे की तलाश के लिए शहर भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आरोपी रेनकोट पहने हुए था और मुंह पर मास्क लगाए हुए था।

दहशत में आ गए ग्राहक और कर्मचारी
लुटेरे ने जैसे ही गोली चलाई बैंक में अफरा तफरी मच गई। लुटेरा बंदूक दिखाते हुए सीधे कैशियर के पास पहुंचा। इस दौरान दहशत के मारे सभी लोग नीचे बैठ गए। बैंक में उस वक्त चार से पांच लोग ही मौजूद थे। आरोपी अपने साथ एक बैग लिए हुए था। आरोपी ने कैशियर को बंदूक दिखाते हुए बैग देकर उसमें काउंटर पर रखी नकद राशि भरने को कहा। कैशियर ने करीब 6.64 लाख का कैश बैग में रख दिया। इसके बाद आरोपी लोगों को धमकाते हुए बाहर निकल गया।

दूर तक सुनाई दी गोली की आवाज
जब लुटेरे ने बैंक में गोली चलाई तो उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। पास में ही एक प्राइवेट लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे छात्र आदित्य शर्मा ने कहा कि गोली की आवाज सुनते ही हम लाइब्रेरी से बाहर आए। हमने उसे बैंक से बाहर निकलते हुए देखा। वह रेनकोट पहना था। हमें यह भी लगा कि उसके बाइक स्टार्ट करते हुए बाहर मौजूद दो से तीन लोगों ने उसे कवर किया। इसके कुछ देर बाद पुलिस आ गई।

बैंक के बाहर मौजूद थे साथी
पुलिस के अनुसार आरोपी के कई साथी बैंक के बाहर मौजूद थे। आरोपी लूट को अंजाम देते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। इसके बाद बैंक से पुलिस को लूट की जानकारी दी गई। एसीपी विजय नगर कृष्ण लालचंदानी ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। संदिग्ध की तलाश के लिए शहर भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। रहवासियों ने बताया कि लुटेरा जब बाहर निकला तो दो से तीन लोग उसे कवर कर रहे थे। वह बाइक पर अकेला भाग कर निकाला, लेकिन उसके पीछे दो से तीन गाड़ियां और तेजी से गईं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।