मध्य प्रदेश राज्य

इंदौर के महू में सेना के दो युवा अधिकारियों के साथ मारपीट, लूट और महिला मित्रों के साथ रेप!

इंदौर के महू में सेना के दो युवा अधिकारियों के साथ मारपीट, लूट और महिला मित्रों के साथ कथित रेप की घटना के संबंध में दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है.

घटना मंगलवार रात की है, जब ये अफ़सर इंदौर से 50 किलोमीटर दूर जाम गेट के नज़दीक एक आर्मी फ़ायरिंग रेंज में अपनी दो महिला मित्रों के साथ घूमने गए हुए थे.

इंदौर रूरल की एसपी हितिका वसाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “पुलिस को कल इस घटना की सूचना मिली थी. चार लोग देर रात को आर्मी का जो फ़ायरिंग रेंज है, वहां गए थे. जिसमें से दो लोगों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट हुई. अन्य दो लोगों को 10 लाख़ रुपये लाने के लिए भेज दिया गया.”

उन्होंने कहा, “फ़रियादी ने ये बताया है कि जिस महिला मित्र को वहां रोका गया था, उसे बदमाश साइड में लेकर गए. फिर उस महिला की चीखें सुनाई पड़ीं. फ़रियादी को ये आशंका है कि महिला के साथ रेप हुआ है.”

उन्होंने बताया, “पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाश वहां से भाग गए थे. पुलिस की 10 टीमें इस केस में लगातार पूछताछ कर रही हैं.”

एसपी वसाल ने कहा, “इसमें कुल 6 अभियुक्त हैं जिनकी पहचान हो चुकी है. दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. बाकी चार को पकड़ने की कोशिश लगातार जारी है. लड़की का बयान दर्ज होना अभी बाकी है. जैसे ही वो होता है, हम आगे की कार्रवाई करेंगे.”