विशेष

#इंडिया_की_जीत_में_देश_की_जीत : भाजपा की दिल्ली, पंजाब और यूपी में 99 सीट जा रही हैं, ‘99’ का ये आँकड़ा ‘डबल इंजन को डबल नाइन’ का झटका देने वाला है!

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर लोग तरह तरह के अनुमान लगा रहे हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी के पति परकाला प्रभाकर जी ने लोकसभा परिणाम को लेकर बताया है।

परकला प्रभाकर के अनुसार

BJP 220 सीट से लेकर 230सीटों तक जा सकती है वहीं NDA 272 सीट से नीचे ही रहेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि BJP की उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र में सीटें कम हो रहीं हैं।

आपको पता होगा कि निर्मला सीतारमन के पति परकाला प्रभाकर जाने माने अर्थशास्त्री भी हैं।

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
कुछ दिन पहले कुछ BJP के नेता पूछ रहे थे कि राहुल गांधी कौन हैं? आओ आज देखो राहुल गांधी कौन हैं?

Aajtak पर प्रधानमंत्री जी का इंटरव्यू चल रहा था उसमें एक जगह सुधीर चौधरी मोदी जी से पूछते हैं कि

“ये जो राहुल ने अमीरी गरीबी की बात की”

इसपर मोदी जी ने पूछा कौन राहुल?

दरअसल सुधीर चौधरी ने राहुल कंवल की बात की थी जो कि उन्हीं के साथ मोदी जी का इंटरव्यू ले रहे थे मगर मोदी जी को लगा कोई और राहुल।

अब आइए जो राहुल गांधी कौन है पूछ रहे थे वो देख लो

तुम्हारे बॉस के सामने अगर कोई राहुल नाम आ जाता है तो वह चौंक जाते हैं, उन्हें राहुल नाम सुनकर राहुल गांधी ही सुनाई पड़ता है और तुम पूछ रहे थे कि राहुल गांधी कौन हैं?

आगे से अगर यह सवाल आए तो अपने बॉस से ही पूछ लेना।

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
जब INDIA गठबंधन बना था तो उसमें ममता बनर्जी जी की मुख्य भूमिका थी मगर धीरे धीरे जैसे ही गठबंधन आगे बढ़ा वैसे ही सीट शेयरिंग के मुद्दे पर

कांग्रेस और TMC में सहमति न बन पाने से ममता बनर्जी इस INDIA गठबंधन से अलग हो गईं थीं मगर

अब ममता बनर्जी ने अनाउंस कर दिया है कि वह INDIA गठबंधन को सरकार बनाने के लिए बाहर से सपोर्ट करेंगी।

अब INDIA गठबंधन की सरकार बनने के बहुत चांसेज बनते जा रहे हैं।

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
कांग्रेस कर्नाटक में 28 में से 20 से भी ज़्यादा सीटें जीत रही है: डीके शिवकुमार

कांग्रेस तेलंगाना में 17 में से 14 सीटें जीत रही है: रेवंत रेड्डी

कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में बहुत मज़बूत है, हम यहां 4 की 4 सीटें जीत रहे हैं: सुखविंदर सिंह सुक्खू

इस चुनाव में कांग्रेस नेताओं के हौसले बुलंद हैं, यह बताता है कि कांग्रेस इस चुनाव में बेहद ही शानदार प्रदर्शन करने जा रही है।

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
अगर आप इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाओगे तो आपको पता चलेगा कि

कॉमेडियन श्याम रंगीला जो बीते कई दिनों से वाराणसी से अपना नामांकन करने को संघर्षरत थे आज उनका नामांकन चुनाव आयोग ने रिजेक्ट कर दिया है।

भारतीय लोकतंत्र के लिए यह बेहद ही खराब संकेत हैं। एक कॉमेडियन के चुनाव लड़ने से आखिर क्या ही डर होगा?

आपको पता होगा कि श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सामने लड़ने के लिए नामांकन किया था।

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
इंडिया गठबंधन की संयुक्त पुकार
मिलकर भाजपा को करना है बाहर

आज लखनऊ में ‘आप व सपा’ के राष्ट्रीय नेतृत्व की उपस्थिति में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में इस बात पर फिर से जोर दिया गया कि :

– संविधान बचाकर ही आरक्षण बचाया जा सकता है, इसीलिए संविधान विरोधी भाजपा को चुनाव में हराकर हटाना है।
– ⁠भाजपा अपनों के ही ख़िलाफ़ साज़िश रचकर किसी का रास्ता साफ़ करने के लिए काम कर रही है, न कि देश के भले के लिए, इसीलिए भाजपा को चुनाव में हराकर हटाना है।
– ⁠भाजपा उप्र की अपनी ही सरकार का मुख्यमंत्री बदलने का षड्यंत्र कर रही है। भाजपाई किसी के सगे नहीं हैं, इसीलिए भाजपा को चुनाव में हराकर हटाना है।
– जब भाजपा कहती है कि हमारी 400 पार सीटें आएंगी तो उनका मतलब होता है, कुल 543 सीटों में से जो सीटें 400 के पार मतलब 143 सीट हैं, हम उतनी जीत सकते हैं।
– ⁠भाजपा की केवल दिल्ली, पंजाब और यूपी में ही कुल मिलाकर 99 सीट जा रही हैं। ‘99’ का ये आँकड़ा ‘डबल इंजन को डबल नाइन’ का झटका देने वाला है। भाजपा निन्यानवे के इस चुनावी फेर में फँस कर बुरी तरह हार रही है। पूरे देश की 140 करोड़ जनता, भाजपा को 140 सीटों के लिए तरसा देगी।
– ⁠4 जून के बाद भाजपा झूठ का विश्वविद्यालय नहीं, झूठ का ‘ब्रह्मांड विद्यालय’ खोलेगी। उनके पास चांसलर पहले से है, और डीन भी, बस यही काम है जिसमें भाजपा सफल हो सकती है।
– ⁠भाजपा झूठे मुक़दमे लगाने वालों की गैंग है। भाजपा परिवार और समाज बाँटनेवाला गिरोह है। इसीलिए जन विरोधी विघटनकारी भाजपा को चुनाव में हराकर हटाना है।
– ⁠चार चरणों के बाद भाजपाई चारों खाने चित्त हो गये हैं। बाक़ी तीन चरणों में इनका सफ़ाया हो जाएगा।
– महंगाई-बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार से जनता को दुख-दर्द देनवाली भाजपा को हटाना है। ⁠

#इंडिया_की_जीत_में_देश_की_जीत