देश

इंडिया नाम के ऊपर विवाद करने वाले लोग देशभक्त नहीं हैं : संजय राउत

विपक्षी दलों ने मंगलवार शाम को जब अपने गठबंधन के नाम ‘इंडिया’ का एलान किया, तब से यह नाम चर्चा में बना हुआ है.

एनडीए गठबंधन की बैठक के बाद कई सहयोगी दल के नेता और बीजेपी से जुड़े नेता ‘इंडिया’ नाम पर अपनी आपत्ति दर्ज कर चुके हैं.

अब उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने ‘इंडिया’ नाम पर उठाए जा रहे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

संजय राउत बोले, ”इंडिया नाम के ऊपर विवाद करने वाले लोग देशभक्त नहीं हैं.”

बीजेपी पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा, ”इंडिया नाम से विवाद क्यों करते हैं? क्या इंडिया नाम से कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है क्या. भारतीय जनता पार्टी क्या है? भारत नहीं है क्या?”

संजय राउत कहते हैं, ”मोदी इज इंडिया का क्या मतलब था. जो बीजेपी वाले नारा देते थे- उसका मतलब क्या है? मोदी जी के पुराने भाषण सुनो. वो कहते थे, वोट फोर इंडिया. इस देश का हर नागरिक इंडिया है.”

उद्धव ठाकरे की शिवसेना विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है.

मंगलवार को बेंगलुरु में हुई बैठक में 26 राजनीतिक दलों ने 2024 आम चुनावों में साथ लड़ने का फ़ैसला किया है. इन दलों ने अपने गठबंधन को इंडिया नाम दिया है.

विपक्ष से ठीक दूसरी तरफ एनडीए ने भी मंगलवार को दिल्ली में 38 दलों के साथ बैठक की और 2024 चुनावों पर चर्चा की.