देश

इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा-देखते जाइए क्या-क्या होता है!

इंडिया गठबंधन के सरकार बनाने की कोशिश करने के सवाल पर राष्ट्रीय लोकदल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि देखते जाइए क्या-क्या होता है.

तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं.

तेजस्वी यादव जिस फ्लाइट के दिल्ली आए हैं, उसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी थे. नीतीश कुमार हालांकि एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं.

दिल्ली पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है. देखते जाइए क्या-क्या होता है.”

नीतीश कुमार से फ्लाइट में क्या बात हुई इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “हम ने एक-दूसरे को नमस्कार कहा. आगे क्या होता है ये देखते रहिए.”

इस साल की शुरुआत में नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने.

18वें लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार की जेडीयू किंग मेकर बनकर उभरी है. जेडीयू ने बिहार में 12 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है.

नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.