औरंगाबाद: महाराष्ट्रा में तीन दिवस्य इंटरनेशनल तब्लीगी इजेतमा आजसे शुरू होगया है जिसकी तय्यारियाँ महीनों से चल रही थी,ये इज़तेमा औरंगाबाद से 16 किलोमीटर की दूरी पर गंगापुर तालुका में आयोजित होरहा है,जिसमें भारत के कोने कोने से तब्लीग़ी जमात से जुड़े मुसलमान इकठ्ठा होरहे हैं।
आज जब तब्लीगी जमात के इंटरनेशनल अमीर मौलाना साद काँधलवी औरंगाबाद पहुँचे तो उन पर पुष्प वर्षा करके शानदार स्वागत किया गया,कई किलोमीटर और कई सौ बीघों में लगे इज़तेमा के पण्डाल को लगाने की पिछले कई महीनों से तय्यारी चल रही थी।
तमाम मसलक ओ मकतब के लोग इस इज़तेमा के कामयाब होने की दुआ कर रहे हैं,विदेश से भी बड़ी संख्या में तबलीगी जमात के ज़िम्मेदारान इस इज़तेमा में शरीक होने के लिये भारत पहुँचे हैं जिनका औरंगाबाद में भव्य स्वागत हुआ है।
इज़तेमा लाखों की संख्या में भीड़ औरंगाबाद पहुंच रही है ऐसे में अपनी कट्टर राजनीतिक पहचान रखने वाली शिवसेना चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि शिवसेना की तरफ से मुम्बई की सड़कों पर इज्तमा में जाने वालों से दुआओं की गुज़ारिश के बड़े बड़े बोर्ड लगाये हैं।
वैसे इजेतमा में जाने वाले सभी भाइयों से दुआ की दरख्वास्त वाले ये होर्डिंग फ्लैक्स शिवसेना की पॉलिसी में बदलाव को दर्शाने का काम ज़रूर कर रहे हैं,क्योंकि उनकी छवि एक कट्टर हिंदूवादी सन्गठन और राजनीतिक पार्टी में होती रही है लेकिन ये पोस्टर महाराष्ट्रा राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत ज़रूर दे रहे हैं।जिन से कांग्रेस और नेशनल कोंग्रेस को बड़ा तकड़ा झटका लगने वाला है।
शिवसेना की तरफ से टोलफ्री भी कराया गया है ताकि इज्तमा कामयाबी के साथ पूरा होजाये और आने जाने वालों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।शिवसेना की तरफ से लगाये गए होर्डिंग फ्लैक्स की पूरे देश में चर्चा होरही है कुछ लोग उनके इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं तो कुछ इसको राजनीतिक स्टन्ट बताकर मुसलमानों की वोट लेने का हथकण्डा बता रहे हैं।