पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफ़रीदी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान में स्वागत किया है और साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के फ़ैसले की प्रशंसा करते हुए उन्हें क्रिकेट का सच्चा दूत बताया है.
शाहिद अफ़रीदी ने ट्वीट किया, “इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान में 17 साल बाद आगमन पर स्वागत है.”
साथ ही अफ़रीदी ने बेन स्टोक्स की लिए भी सम्मान प्रकट किया और लिखा, “बाढ़ पीड़ितों के लिए बेन स्टोक्स के इस फ़ैसले के लिए आदर, आप हमारे खेल के सच्चे दूत हैं. उम्मीद है अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी. #PakvsEng सिरीज़ के दौरान बढ़िया क्रिकेट लिए शुभकामनाएं.”
Shahid Afridi
@SAfridiOfficial
Warm welcome to @englandcricket on their arrival to 🇵🇰 after 17 long years. Much respect to @benstokes38 for this gesture for flood victims, you are a true ambassador of our sport, May others be inspired through this. Looking forward to good cricket during #PakvsEng all the best
Ben Stokes
@benstokes38
I’m donating my match fees from this Test series to the Pakistan Flood appeal ❤️🇵🇰
बेन स्टोक्स ने सोमवार को ही पाकिस्तान के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सिरीज़ की अपनी मैच फ़ीस पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के लिए दान देने का फ़ैसला लिया है. शाहिद अफ़रीदी बेन स्टोक्स के इसी फ़ैसले पर उनके सम्मान में ये बातें लिखीं