देश

आहोर, जर्जर विद्युत पोल अब हादसे को निमंत्रण दे रहा है : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

ख़बर राजस्थान से रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान

जर्जर विद्युत पोल अब हादसे को निमंत्रण दे रहा डिस्काॅम की अनदेखी कभी भी पड़ सकती है भारी हादसे को बुलावा नजारा देखने को मिल रहा है

आहोर के निकट चरली में इंद्रा कॉलोनी के मुख्य सर्कल व दयालपुरा रोड़ पर बिजली की आपूर्ति के लिए डिस्काॅम की ओर से वर्षों पूर्व लगाए बिजली का खंभा अब हादसे को निमंत्रण देकर हादसे को बुलावा देने वाला नजारा तस्वीरों में देखने को मिल रहा है, यहां निवास कर रहे लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। लेकिन विधुत विभाग द्वारा इक्का-दुक्का पोलो को भी नहीं हटाया जा रहा है डिस्कॉम की अनदेखी के चलते पिछले लंबे समय से विधुत जर्जर पोल अवस्था में खड़ा है जिसका सिमेंट भी जर्जर कर खुलें लोहे के सरिए दिख रहे हैं जिसके कारण लोगों के लिए जान का खतरा बना हुआ है।

क‌ई बार डिस्कॉम के अधिकारियों को भी अवगत कराया एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान में भी शिकायत दर्ज करा दी गई लेकिन निगम द्वारा इन पर नजर अंदाज किया जा रहा है वहीं चरली दयालपुरा रोड़ पर भी बिजली का खंभा डग मगा हुआ है लेकिन अधिकारियों द्वारा इन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कुछ दिनों पहले चरली रोड महादेव मंदिर दयालपुरा तिराहे पर भी ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से खंभा गिराया गया था लेकिन वो भी खड़ा नहीं किया गया जिसमें बिजली के तार झुल रहे हैं,इस खतरे का अंदाजा बिजली विभाग को भी है लेकिन बिजली विभाग के कार्मिक हमेशा की तरह दुर्घटना के बाद ही नींद से जागने की सोच चुके हैं। ओर यही कारण है कि जानकारी होने के बाद भी अधिकारी आंखें बंद कर कुंभकर्णी नींद में जान बुझकर सोएं हुए हैं इसकी जानकारी होने के बावजूद भी निगम द्वारा इस ओर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।