दुनिया

आस्ट्रेलिया द्वारा अपने दूतावास को बैतुल मुक़द्दस न ले जाने के फ़ैसले की जार्डन की संसद ने सराहना की

आस्ट्रेलिया द्वारा अपने दूतावास को बैतुल मुक़द्दस न ले जाने के फैसले का स्वागत करते हुए जार्डन की संसद ने इसकी सराहना की है।

आस्ट्रेलिया के विदेशमंत्री वोंग ने मंगलवार को कहा था कि देश की सरकार ने पिछली सरकार के इस फैसले को निरस्त कर दिया है कि बैतुल मुक़द्दस, इस्राईल की राजधानी है। इस प्रकार आस्ट्रेलिया ने बैतुल मुक़द्दस में अपना दूतावास स्थानांतरित करने का फैसला टाल दिया है।

इस संबन्ध में जार्डन की संसद ने एक बयान जारी करके घोषणा की है कि यह काम अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के प्रति आस्ट्रेलिया की वर्तमान सरकार की गंभीरता को दर्शाता है साथ ही संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के प्रति उसके सम्मान का सूचक है।

जार्डन की संसद से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि तेलअवीव से विदेशी दूतावासों को बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने से अवैध ज़ायोनी शासन को वैधता नहीं मिल पाएगी क्योंकि वह फिलिस्तीन की स्वतंत्र सरकार की राजधानी है।

जार्डन की संसद के अनुसार फ़िलिस्तीन के बारे में इस देश का दृष्टिकोण अडिग है जो फ़िलिस्तीनियों के लिए एक स्वतंत्र देश के गठन पर बल देता है