देश

आसिफ़ा गैंगरेप पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा ये दिल दहला देने वाला है जिसमें इंसानियत का क़त्ल हुआ है

नई दिल्ली:भरतीय क्रिकेट टीम के मशहूर विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग हमेशा अपने विवादित ट्वीट के लिये चर्चाओं में रहते हैं,लोगों का आरोप है कि सहवाग संघ और बिजेपी की विचाधारा से काफी प्रभावित हैं इसी कारण उनके ट्वीट ऐसे होते हैं।

इस समय भारत बड़े ही दुःख के दौर से गुज़र रहा है,क्योंकि जम्मू कश्मीर में एक 8 साल की मासूम से अपहरण करके उसका कई दिनों तक रेप किया जाता है और फिर उसकी हत्या करदी जाती है,बॉलीवुड जगत हो या भारत का कोई और बड़ा सेलिब्रिटी हर किसी को मासूम से हमदर्दी है और उसके लिये इंसाफ की माँग कर रहे हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट करके कहा है कि “दिल को दहला देने वाला और हैवानियत को ब्यान करने लिए शब्द नहीं हैं जो 8 साल की मासूम आसिफ़ा ने बर्दाश्त किया है,यह मानवता की हत्या है,आसिफ़ा को इंसाफ मिलना चाहिए

जनवरी में आठ साल की बच्ची से रेप के बाद मर्डर केस में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। पीड़िता को कठुआ जिले के एक मंदिर के कमरे में नशे की दवाओं के सहारे बंदी बनाकर रख घटना को अंजाम देने की बात सामने आई थी। उसके बाद से आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर काफी प्रदर्शन हो रहे हैं।

नाबालिग का शव 17 जनवरी को कठुआ के रसाना जंगलों से बरामद हुआ था। वह एक सप्ताह से लापता थी। पीड़ित बच्ची खानाबदोश मुस्लिम समुदाय से थी और बताया गया है कि उसके कुनबे को हटाने के लिए यह साजिश रची गई थी। इसके लिए आरोपियों को काम पर लगाया गया था। बकरवाल समुदाय के लोगों में डर पैदा करने के लिए बच्ची के साथ जघन्य अपराध किया गया।

घटना के मुख्य आरोपी सनज रामठे, उसके बेटे विशाल, सब इंपेक्टर आनंद दत्ता और दो स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स दीपक खजूरिया और सुरेंदर वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल तिलक राज और परवेश कुमार पर हत्या, रेप और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है।