देश

आरएसएस पर प्रतिबंध की मांग कर रहे एनएसयूआई के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया!

आरएसएस पर प्रतिबंध की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यालय से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास की ओर मार्च कर रहे एनएसयूआई के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया। वे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘स्वतंत्रता’ संबंधी बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे।

ANI_HindiNews

दिल्ली: आरएसएस पर प्रतिबंध की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यालय से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास की ओर मार्च कर रहे एनएसयूआई के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

वे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘स्वतंत्रता’ संबंधी बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे।

राहुल गांधी के बयान पर गौरव भाटिया ने किया पलटवार
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी का एक बयान सामने आया है। जिससे हर नागरिक को ठेस पहुंची है। राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं। वो कहते हैं कि हम भारत के खिलाफ लड़ रहे हैं। राहुल गांधी के शब्द, कार्य और विश्वास भारत की अखंडता और संप्रभुता को चोट पहुंचाते हैं। यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया हो। यह बहुत चिंता का विषय है। इससे पहले कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत हर 2-3 दिन में देश को यह बताते हैं कि वे स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान के बारे में क्या सोचते हैं। बीते दिन उन्होंने जो कहा वह देशद्रोह है। भागवत ने कहा था कि संविधान अमान्य है और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अमान्य थी। उनका कहना है कि भारत को 1947 में आजादी नहीं मिली। जो हर भारतीय का अपमान है।