राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ‘वन नेशन, वन पीपल, वन लॉ’ यानी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के लिए राष्ट्रव्यापी मुहिम चलाएगा। इसके लिए मंच के कार्यकर्ता जन जागरण अभियान चलाएंगे। संगठन ने एक बयान में कहा कि उसने तय किया है कि कार्यकर्ताओं का जत्था देशभर में लाखों परिवार के बीच पहुंचेगा और सौहार्द, समरसता, भाईचारा, एकता, अखंडता की पुरजोर कोशिशें करते हुए यूसीसी को ‘शक्तिशाली और खुशहाल देश की जरूरत’ बताएगा।
बयान में कहा गया है कि मंच के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं में पूर्ण सहमति देखी गई, जब यह मुद्दा उठा कि इस साजिश को मुसलमानों को समझना चाहिए कि आखिर आजादी के 75 वर्षों बाद भी वे पिछड़े क्यों हैं, जबकि 60 वर्षों तक तो तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली सरकारें रहीं? स्थिति यह है है कि 25 करोड़ मुसलमानों में से तीन प्रतिशत भी आज की तारीख में ग्रेजुएट नहीं हैं।
मंच के मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने बताया कि शनिवार को इसी क्रम में मंच की नई दिल्ली में मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह पारित हुआ कि यूसीसी कहीं से भी इस्लाम और मुस्लिम विरोधी नहीं है। यह अभियान कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, गुजरात से लेकर केरल, पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक चलेगा।
मंच का मानना है कि यह कानून लोगों के दिलों से नफरत मिटाएगा और भाईचारा लाएगा। बयान में आगे कहा गया है कि इन राष्ट्रवादी मुद्दों पर मुसलमानों को भड़काने वाले लोग मुसलमान और इस्लाम के दुश्मन हैं। बैठक में 400 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान मंच के सभी राष्ट्रीय संयोजक, क्षेत्रीय संयोजक, प्रकोष्टों के संयोजक एवं सह संयोजकों के साथ साथ कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी तादाद ऑनलाइन भी बैठक में शामिल हुई।
इससे पहले भोपाल में हुए मंच के अभ्यास वर्ग में ‘वन नेशन, वन पीपल, वन लॉ’ को लेकर प्रस्ताव पारित हुआ था और यह तय किया गया था कि दिल्ली में होने वाली बैठक में इस पर गहन विचार मंथन के बाद देशभर के कार्यक्रमों को लेकर प्लान बनाया जाएगा।