खेल

आयरलैंड ने पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को मात देकर इतिहास रच दिया

आयरलैंड ने पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को मात देकर इतिहास रच दिया है.

डबलिन में खेले गए तीन मैचों की सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में आयरलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 182 रन का स्कोर खड़ा किया था.

पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने 57 रन की पारी खेली. इफ़्तिख़ार अहमद ने 15 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए.

आयरलैंड के लिए क्रेग यंग ने 4 ओवर में 27 रन ख़र्च करते हुए दो विकेट हासिल किए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 4.1 ओवर में आयरलैंड ने 27 रन पर दो विकेट गंवा दिए.

लेकिन एंडी बैलबर्नी ने 55 गेंद में 77 रन की पारी खेलते हुए आयरलैंड को जीत के क़रीब पहुंचा दिया.

बैलबर्नी का विकेट जब गिरा तब आयरलैंड का स्कोर 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 167 रन था.

आख़िरी ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 11 रन की ज़रूरत थी. आयरलैंड ने एक गेंद शेष रहते हुए ही 183 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.

सिरीज़ का दूसरा मुक़ाबला 12 मई को खेला जाएगा.