देश

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर टैक्सी कंपनियों से सांठगांठ करने का आरोप लगाया!

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर टैक्सी कंपनियों से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. आप ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली की बीजेपी सरकार ने एक तरफ सड़कों से वाहनों को हटाने का तुगलकी फरमान जारी किया, दूसरी तरफ ओला-उबर जैसी टैक्सी कंपनियों को किराया बढ़ाने की अनुमति दे दी. अब लोगों के पास अपने वाहन नहीं होंगे तो उन्हें या तो टैक्सी कंपनियों के भरोसे सफर करना होगा या फिर नया वाहन खरीदना होगा.”

दिल्ली में 1 जुलाई से 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहन और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन देने पर रोक लगा दी गई है. ऐसे वाहनों की पहचान करने के लिए राजधानी में 350 पेट्रोल पंपों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा लगाए गए हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ऐसे वाहनों को मौके पर ही जब्त किया जा रहा है.

इसके अलावा, भारत सरकार ने ओला, उबर और रैपिडो जैसी कैब कंपनियों को व्यस्त समय के दौरान, आधार किराए से दोगुना किराया तक लेने की अनुमति दे दी है. पहले ये कैब कंपनियां व्यस्तता वाले समय में आधार किराए का 1.5 गुना तक ही वसूल कर सकती थीं. बोलचाल की भाषा में इसे सर्ज प्राइजिंग कहा जाता है.

आम आदमी पार्टी इन दोनों फैसलों को जोड़कर देख रही है और बीजेपी पर दिल्ली के मध्यम वर्ग पर हमला करने का आरोप लगा रही है. ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी सरकार के फरमान से वाहन निर्माता कंपनियों, कबाड़ डीलरों और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाली कंपनियों को फायदा होगा.

Image

AAP
@AamAadmiParty

टैक्सी कंपनियों से बीजेपी सरकार की साँठगाँठ हुई Expose‼️

👉 दिल्ली की BJP सरकार ने एक तरफ़ सड़कों से वाहनों को हटाने का तुगलकी फरमान जारी किया और दूसरी तरफ़ Ola-Uber जैसी टैक्सी कंपनियों को किराया बढ़ाने की अनुमति दे दी

अब लोगों के पास अपने वाहन होंगे नहीं तो फिर या तो उन्हें टैक्सी कंपनियों के भरोसे सफ़र करना होगा या फिर नया वाहन खरीदना पड़ेगा।

BJP का Middle Class विरोधी चेहरा फिर सामने आ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *