देश

आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक चुनाव-2023 के लिए 60 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, येदियुरप्पा नहीं लड़ेंगे चुनाव!

आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए 60 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इससे पहले पार्टी ने 20 मार्च को 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। आप ने राज्य के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं। उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के वकील बृजेश कलप्पा चिकपेट से चुनाव लड़ेंगे। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के पूर्व अधिकारी के मथाई (शांति नगर), बी.टी. नागन्ना (राजाजीनगर), मोहन दसारी (सी वी रमन नगर), शांतला दामले (महालक्ष्मी लेआउट से) और पद्मनाभनगर से अजय गौड़ा चुनाव लड़ेंगे।

येदियुरप्पा नहीं लड़ेंगे चुनाव
पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने साफ कर दिया कि इस बार वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। येदियुरप्पा ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए इसकी घोषणा की। एक प्रेसवार्ता में येदियुरप्पा ने कहा, मैंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। सीएम पद से भी इसलिए इस्तीफा दिया था, क्योंकि मैं पहले ही 80 साल की उम्र पार कर चुका हूं।

उन्होंने आगे कहा कि भले ही मैं 80 साल से अधिक हो गया हूं, मैं इस बार ही नहीं बल्कि अगली बार भी राज्य में घूमूंगा। येदियुरप्पा ने आगे कहा, हमें कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सत्ता में वापस आएंगे। येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई मेल नहीं है। मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं कि उनका नेता कौन है। क्या राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के समान हो सकते हैं।

मतदाताओं को उपहार बांटने में कांग्रेस विधायक और बेटे पर एफआईआर
कर्नाटक पुलिस ने को कांग्रेस विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा और उनके बेटे व कांग्रेस के पूर्व विधायक शमनूर मल्लिकार्जुन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन पर मतदाताओं को उपहार बांटने का आरोप है।

दावणगेरे जिले के केटीजे नगर पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया गया। दावणगेरे दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं ने मुफ्त उपहार बांटने पर शमनूर शिवशंकरप्पा के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। महिलाओं ने बताया कि दावणगेरे में ग्रामीणों ने विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा और उनके बेटे व कांग्रेस नेता शमनूर मल्लिकार्जुन की ओर से वितरित उपहारों को आग के हवाले कर दिया।

चुनावी कदाचार में जद (एस) विधायक अयोग्य करार
कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य के तुमकुरु ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जनता दल (सेकुलर) के विधायक डीसी गौरीशंकर स्वामी को चुनावी कदाचार के एक मामले में अयोग्य ठहराया। हालांकि, अदालत ने अयोग्यता को एक महीने के लिए निलंबित करते हुए स्वामी को सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करने की अनुमति दी। हारने वाले भाजपा प्रत्याशी बी सुरेश गौड़ा ने आरोप लगाया था कि 2018 के चुनाव में मतदाताओं को फर्जी बीमा बांड बांटकर स्वामी ने कथित तौर पर चुनावी गड़बड़ी की।