देश

आप लोग हर महीने यहां आने की तकलीफ क्यों करते हैं? हमारे घर में ही दफ्तर खोल लीजिए : तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर तंज कसे!

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू परिवार से बार-बार पूछताछ को लेकर तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर तंज भी कसे।

उन्होंने कहा कि हमने पहले भी सीबीआई से कहा था कि आप लोग हर महीने यहां आने की तकलीफ क्यों करते हैं? हमारे घर में ही दफ्तर खोल लीजिए।

सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार की पूर्व सीएम और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से सोमवार को करीब 4 घंटे तक पूछताछ की। CBI लालू और उनके परिवार के सदस्यों से मंगलवार को भी पूछताछ कर सकती है। सीबीआई के इस एक्शन पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये सब 2024 तक चलता रहेगा।

तेजस्वी यादव का कहना है। यह कोई नई बात नहीं है, हम तो बचपन से सीबीआई को देखते आ रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम तो बचपन से यह सब कहते आ रहे हैं नीतीश जी जब से महागठबंधन में आए हैं तब से इन जांचों में बढ़ोतरी देखी गई है। उन्होंने कहा, “अगर आप बीजेपी से लड़ते हैं, अगर आप बीजेपी से सवाल करते हैं, अगर आप उन्हें आईना दिखाते हैं, तो ये चीजें होंगी। इसमें नया क्या है?” हालांकि, तेजस्वी सीबीआई की इस कार्रवाई के समय को लेकर पूछे गए सवाल को टाल गए।