दुनिया

आने वाले दिन अवैध इस्राईली शासन के लिए भयानक होने वाले है : ईरान

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री ने क़तर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि इस्लामी प्रतिरोध ने अब तक ज़ायोनी शासन की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जिस जोश और जज़्बे के साथ प्रतिरोध के जियाले मुक़ाबला कर रहे हैं उसको देखते हुए यह पूरे भरोसे से कहा जा सकता है कि आने वाले दिन इस अवैध शासन के लिए बहुत भयानक होंगे।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री “हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान” और क़तर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री “शेख़ मोहम्मद बिन अब्दुर्रहमान आले सानी” ने ग़ज़्ज़ा और वेस्ट बैंक की ताज़ा स्थिति और फ़िलिस्तीन के ख़िलाफ़ अवैध ज़ायोनी शासन के अपराधों पर टेलीफ़ानी वार्ता में चर्चा की। ईरान और क़तर के विदेश मंत्रियों ने ग़ाज़्ज़ा और वेस्ट बैंक में महिलाओं और बच्चों के ख़िलाफ़ अवैध आतंकी इस्राईली शासन द्वारा किए गए अपराधों की निंदा की, और युद्ध अपराधों, नरसंहार और अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों के स्पष्ट उल्लंघन को तत्काल रोकने का आह्वान किया। दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने विश्व समुदाय की चुप्पी की आलोचना करते हुए कहा कि जिस प्रकार फ़िलिस्तीनी जनता पर अत्याचार हो रहे हैं उसको रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को खुलकर सामने आना चाहिए।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान और शेख़ मोहम्मद बिन अब्दुर्रहमान आले सानी ने ग़ज़्ज़ा और वेस्ट बैंक के संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्तावित प्रस्ताव को व्यावहारिक बनाए जाने पर ज़ोर दिया। दोनों देशों के विदेशमंत्रियों ने विश्व समुदाय से अपील की कि इस समय के समाधान के लिए राजनीतिक स्तर पर प्रयास किया जाए। ईरान और क़तर के विदेशमंत्रियों ने फ़िलिस्तीनी लोगों को व्यापक मानवीय सहायता भेजने पर ज़ोर दिया और ग़ज़्ज़ा के निवासियों के ख़िलाफ़ अवैध इस्राईली शासन के हमलों को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रयासों का समर्थन किया। बता दें कि संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव ने इस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था को चेतावनी भरा पत्र भेजा है। अपने पत्र में उन्होंने सचेत किया है कि ग़ज़्ज़ा की वर्तमान स्थति, विश्व की शांति एवं सुरक्षा के लिए ख़तरा बन चुकी है।