देश

आधी रात को महाराष्ट्र के अकोला में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत, धारा 144 लागू : वीडियो एंड रिपोर्ट

महाराष्ट्र के अकोला शहर में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के सदस्यों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मियों सहित आठ अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पुराने शहर के संवेदनशील इलाके में शनिवार (13 मई) रात करीब 11:30 बजे हुई इस घटना के सिलसिले में 26 लोगों को हिरासत में लिया है.

https://youtu.be/wo_u1TxuqsI

𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏
@ainnews1_
AIN NEWS 1: Maharashtra महाराष्ट्र में अकोला के अल्ड सीटी में काफ़ी विवाद हो गया. लेकिन इस मामूली से विवाद के चलते हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए कि दो गुटों में हिंसा हो गई. इस हिंसा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है.

Swapnil Verma
@Swapnil10Verma
महाराष्ट्र के अकोला में कल रात दो गुटों के बीच भड़की हिंसा. मेरा निवेदन है वहां के स्थानीय प्रशासन से कि इसमें सभी दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए और भीड़ में शामिल एक एक दंगाई को सरकारी सेवाओं का इस्तेमाल और परीक्षाओं में बैठने तक से वंचित किया जाए.

एनडीटीवी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट नीमा अरोड़ा ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू करने का आदेश दिया, जो लोगों के गैरकानूनी जमावड़े पर रोक लगाती है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप घुगे ने कहा कि हिंसा एक धार्मिक पोस्ट के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद हुई.

दोनों गुटों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मोनिका राउत ने कहा कि इस घटना में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

ANI
@ANI
Maharashtra | After yesterday’s violence incident in Akola, Collector Neema Arora and SP Sandeep Ghuge held a peace committee meeting. The meeting was attended by representatives of all religions and communities, leaders of political parties.

ANI
@ANI
#WATCH | Maharashtra: Section 144 imposed in Akola following a violent clash between two groups over a minor dispute in the Old City police station area of Akola yesterday; morning visuals from the spot

“Some Vehicles have been damaged by the violent mob. The situation is now…

ANI
@ANI
Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis was in touch with the DGP as well as the Akola Police since last night regarding the Akola incident. Now the situation is completely under control and there is peace. So far around 30 accused have been arrested and Deputy CM has also…

एसपी ने कहा, ‘हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो दंगाइयों की ओर से किए गए पथराव में घायल हो गए.’

एएसपी राउत ने कहा कि पुलिस ने दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और स्थिति अब नियंत्रण में है.

एसपी घुगे ने कहा कि पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं और घटना के सिलसिले में 26 लोगों को हिरासत में लिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार को अकोला में हुई हिंसा की घटना के बाद कलेक्टर नीमा अरोड़ा और एसपी संदीप घुगे ने शांति समिति की बैठक की. बैठक में सभी धर्मों और समुदायों के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया.

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, राज्य के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जो अकोला जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं, स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

एएसपी राउत ने कहा कि घटना के बाद शहर में भारी सुरक्षा तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि अमरावती से राज्य रिजर्व पुलिस के एक हजार कर्मचारियों को अकोला शहर में तैनात किया गया है.

पुलिस ने नागरिकों से न घबराने और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की है.