देश

आदिवासी महिला बन गई 15वी महीला राष्ट्रपति : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
================
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से, आखीरकार जीत ही गई आदिवासी महिला बन गई 15वी महीला राष्ट्रपति धरी रह गई कांग्रेस पार्टी गुमले बाज़ी,,,वे से भी कांग्रेस पार्टी की डुबती जहाज की नैया का कोई खेवन हार नहीं है, जब से देश में नरेन्द्र मोदी ने देश की सत्ता संभाली तब से कांग्रेस पार्टी ‌मे खलबली मची हुई है भले ही राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के अशोक गहलोत जी मुख्यमंत्री बनें हुए हैं मगर देश के सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति पद पर एक आदिवासी महिला को भाजपा व एनडिए नै जो मिशाल कायम की वो काबिले तारीफ है चुकी अब कांग्रेस की डुबती जहाज का कोई खेवन हार नहीं है! चुकी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के अशोक गहलोत सरकार कीसकी बैसाखीयो पर टीकी है सब राजस्थान की जनता जानती है हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है!भले ही कांग्रेसियों यो को मेरी बात कड़वी लगें पर सच्चाई लिखने से मैं डरता नहीं मैं किसी राजनीतिक दल का दल्ला नहीं हु मगर मैं एक पत्रकार हु सच्चाई लिखना मेरी आदत है आज राजस्थान में आदिवासियों के हितों की बात करने वालें किस बिल में छुप गए लेकिन जो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व एनडीए ने भारत के इतिहास में एक पहेली बार आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद पर आसीन किया वो काबिले तारीफ है