देश

आदित्य ठाकरे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पटना में मुलाक़ात की

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पटना में मुलाकात की.

आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थीं.

तेजस्वी यादव ने मिथिला पेटिंग वाली शाल ओढ़ाकर आदित्य ठाकरे का स्वागत किया वहीं आदित्य ठाकरे शॉल और शिवाजी की प्रतिमा तेजस्वी यादव को भेंट की.

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, “आज अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई है. देश में जो भी युवा महंगाई, रोज़गार और संविधान के लिए काम करना चाहता हैं अगर वे आपस में बातचीत करते रहें तो देश में कुछ अच्छा कर सकेंगे.”

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा, “अभी लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हमारे सामने है और इसे बचाने के लिए हमसे जो बनेगा वो हम करेंगे.”