विशेष

#आदतें : कुछ लोगों के दाएं हाथ की पहली उंगली हमेशा उनके नाक में ही पाई जाती है!

Karuna Rani Vlog
===================
लोगों की कुछ आदतें बहुत इरिटेट करने वाली होती हैं। उन लोगों की वो स्पेशल आदत इतनी पक्की होती है, के वे जाने-अनजाने उसके अनुसार व्यवहार करते ही रहते हैं। अक्सर तो वो ऐसी आदत होती है, जिससे किसी को कोई खास फ़र्क नहीं पड़ता। लेकिन, कभी-कभी कुछ आदतें ऐसी भी होती हैं जो देखनेवालों को अच्छे से किलसा देती हैं। आइये जानें इन कुछ आदतों के बारे में, जो हैं तो छोटी-छोटी, आम सी; लेकिन देखनेवालों के लिए……बस अब आगे कुछ नहीं कह रही, आप खुदे ही पढ़ लीजिये-

👉 कुछ लोगों के दाएं हाथ की पहली उंगली (तर्जनी) हमेशा उनके नाक में ही पाई जाती है। उनको इस बात से कोई मतलब नहीं होता के देखने वालों को कैसा लग रहा होगा।
ऐसा कोई भी इंसान दिखते ही मन घिन्न से भर जाता है। असमंजस ऐसा, के न तो आप उसको कुछ कह पाते हो, और न सह पाते हो………सोने पे सुहागा तो तब होता है, जब ऐसा कोई इंसान अपने नाक से निकली ताज़ी-ताज़ी उंगली से पकड़कर आपको कोई खाने की चीज ऑफर करे 😝

👉 अब आते हैं ये कुछ स्पेशल प्रकार के ‘वाहन प्राणी’। ये कैटगरी बड़ी मज़ेदार होती है। ये लोग अक्सर ही कार, बाइक या किसी और वाहन के मालिक होते हैं। जैसे ही ये अपने वाहन से उतरते हैं, इनके वाहन की चाबी सीधे इनके कान में जाकर इनको स्टार्ट करने का प्रयास करना शुरू कर देती है। इनको जरा भी चिंता नहीं होती के सामनेवाला कैसा महसूस कर रहा होगा। उल्टे, ऐसे लोगों को देखकर मेरे जैसे लोग चिंता में आ जाते हैं कि कहीं इनके कान का पर्दा न शहीद हो जाये😶

👉 ये वाले प्राणी तो पक्का घिन्नटा संघ के मेंबर होते हैं। इनकी आदत होती है पूरे समय अपने बदन पर कहीं न कहीं खुजली करते रहो, खासकर अंडरआर्म को तो हर थोड़ी देर में खुजा लो। बात यहीं खत्म नहीं होती, खुजाने के बाद ये अपना हाथ सूंघकर चेक करते हैं कि कितनी बदबू आ रही है। शायद चेक करते होंगे के अभी बिना नहाए और कितने दिन तक काम चल सकता है। इनके दर्शकों का काम चले न चले, उनसे खाना खाया जाए या न खाया जाए; इससे इनको कतई कुछ नहीं लेना-देना होता। ये तो हर थोड़ी देर में खुजाते ही हैं😔

👉 जे वाले भाईसाहब/बहनजी बैठते ही अपनी एक टांग ज़ोर-ज़ोर से हिलाना शुरू कर देते हैं। चाहे इनका हाथ नाचने में तंग हो, लेकिन इनकी टांगें नाचने में किसी भी कॉम्पिटिशन में फर्स्ट प्राइज जीत सकती हैं। इनको ये बिल्कुल भी समझ नहीं आता के आस-पास के लोग डिस्टर्ब हो रहे हैं। अगर आप इनके साथ बैठकर ऑफिस में कोई काम कर रहे हैं, तो इनकी डांसिंग लेग की वजह से जो भूचाल आता है, सारा फर्नीचर हिलने लगता है; और काम करना तो नेक्स्ट टू इम्पॉसिबल हो जाता है। ऐसे में गुस्सा तो आता ही है, और साथ में मन करता है के इनकी टांग पर पेपरवेट रख दें, ताकि टांग हिलना बन्द हो और काम तो चैन से कर पाएं😤

👉 अब बात करते हैं कुछ सीरियस इशूस् की। कुछ लोगों की आदत होती है के वो पब्लिक प्लेसेस पर दूसरों को लगातार घूरते हैं। वहीं कुछ लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करते हुए जानबूझकर ओवरलोडेड बस में चढ़ते हैं, और महिलाओं/बच्चों को गलत तरीके से छूने की कोशिश करते हैं। प्रतिरोध करने पर इनका सीधा सा जवाब होता है के भीड़ की वजह से गलती से टच हो गया।

ऐसे लोगों का इलाज करना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर किसी पब्लिक प्लेस पर कोई आपको लगातार घूरे, तो घबराने की जगह आप भी उसको उसके ही ढंग से घूरिये। ऐसे लोगों में हिम्मत धेले भर की भी नहीं होती। देखना, ये जल्दी ही अपना मुँह दूसरी ओर घुमा लेंगें। लेकिन, एक बात का ध्यान रखना है- ऐसा करने से पहले आस-पास के माहौल का जायज़ा ले लें। कई बार ऐसे लोग गुंडे टाइप के हो सकते हैं, और कहीं नजदीक ही इनके हितैषी खड़े हो सकते हैं। ऐसे में अपनेआप कोई एक्शन लेने से बेहतर है पुलिस को इत्तला करना। अपनी सुरक्षा सबसे जरूरी होती है😊

जो लोग भरी बसों में गलत ढंग से टच करने की कोशिश करें, उनको आप भी ज़ोर से कोहनी मार दीजिये। अगर गलती उनसे हो सकती है, तो आप से भी तो हो सकती है🙃लेकिन फ़िर वही बात, आस-पास का जायज़ा पहले ले लें। अपनी सुरक्षा अपने हाथ☺

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *