दुनिया

आत्मघाती ड्रोन से पुतिन की हत्या की कोशिश की गयी : रिपोर्ट

जर्मनी के एक अख़बार की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, यूक्रेन ने एक आत्मघाती ड्रोन से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की साज़िश रची थी।

ग़ौरतलब है कि यूक्रेन में नाटो की बढ़ती गतिविधियों को रूस ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा बताया था और फ़रवरी 2022 में इस देश पर हमला कर दिया था।

युद्ध में पश्चिमी देशों के व्यापक समर्थन के बावजूद, 14 महीने के बाद भी इस युद्ध में रूस को हराया नहीं जा सका है, जिससे यूक्रेन काफ़ी आहत है।

जर्मन अख़बार बिल्ड ने यह ख़ुलासा किया है कि युद्ध में रूस के ख़िलाफ़ बाज़ी पलटने के लिए यूक्रेन की ख़ुफ़िया एजेंसी ने एक बड़ी साज़िश रची थी। अगर इस साज़िश पर अमल होता तो इस क्षेत्र में एक बड़ी तबाही मच सकती थी, क्योंकि ऐसी स्थिति में रूस परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकता था।

रिपोर्ट के मुताबिक़, यूक्रेन की ख़ुफ़िया एजेंसी ने 17 किलोग्राम विस्फ़ोटकों से लदे एक आत्मघाती ड्रोन विमान के धमाके से पुतिन की हत्या की साज़िश रची थी।

दर असल, गत रविवार को मास्को के निकट एक औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करने वाले थे। उनके इसी दौरे के वक़्त यूक्रेन के जासूसों ने एक आत्मघाती विमान उस स्थान की ओर रवाना कर दिया था। हालांकि वह ड्रोन लक्ष्य तक पहुंचने के कई मील पहले ही गिर गया।

जर्मन अख़बार के इस ख़ुलासे पर यूक्रेन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।