देश

आत्तिजनक ट्वीट मामला : मोहम्मद जुबैर का लोकप्रियता के लिए सामग्री पोस्ट करने से इनक़ार

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष दिल्ली पुलिस के इस दावे को खारिज किया कि उन्होंने लोकप्रियता हासिल करने के लिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली सामग्री पोस्ट की थी। वर्ष 2018 में एक हिंदू देवता के संबंध में कथित आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट करने के मामले में जुबैर के खिलाफ जांच की जा रही है।.

जुबैर ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने ‘‘खुलासा बयानों’’ के नाम पर उन्हें ‘‘झूठी और मनगढ़ंत बातों’’ के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जो कि “कानून के शासन को कमतर करता’’ है और ‘‘उचित प्रक्रिया का मजाक’’ बनाता है। जुबैर ने साथ ही यह भी दावा किया कि उनके आवास पर छापेमारी और जब्ती दुर्भावनापूर्ण कारणों से की गई थी।