दुनिया

आतंकी ज़ायोनी शासन ने अवैध अधिकृत वेस्ट बैंक के इलाक़े में फ़िलिस्तीनी स्कूल को ध्वस्त कर दिया!

ज़ायोनी शासन ने बुधवार को अवैध अधिकृत वेस्ट बैंक के इलाक़े में एक फ़िलिस्तीनी स्कूल को ध्वस्त कर दिया।

इस्राईल की एक अदालत ने यह ग़ैर क़ानूनी फ़ैसला सुनाया था, जिसके बाद ज़ायोनी अधिकारियों ने फ़िलिस्तीनी स्कूल को ध्वस्त कर दिया।

यह पहली बार नहीं है कि जब इस्राईल की अदालत ने किसी फ़िलिस्तीनी स्कूल को गिराने का फ़ैसला सुनाया हो, पिछले सात दशकों के दौरान ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं, जब ज़ायोनी अदालतों ने फ़िलिस्तीनियों को स्कूलों और घरों को गिराने के आदेश जारी किए हैं।

वेस्ट बैंक स्थित इस स्कूल को उस समय गिराया गया, जब स्कूल खुला हुआ था और बच्चे स्कूल में पढ़ रहे थे। ज़ायोनी सैनिकों ने छात्रों को उनकी क्लासों से बाहर निकाला और फिर स्कूल की इमारत को धराशायी कर दिया।

मानवाधाकिर संगठनों का कहना है कि ज़ायोनी अदालत ने मई के महीने में वेस्ट बैंक के एक इलाक़े में सैकड़ों वर्षों से बसे हुए फ़िलिस्तीनियों के घरों और दूसरी इमारतों को तोड़ने का आदेश दिया था, जिसके बाद स्कूल की इमारत वह आख़िरी इमारत थी, जिसे बुधवार को तोड़ा गया है।