दुनिया

आतंकी ज़ायोनी शासन की हिंसा की राष्ट्रसंघ ने की निंदा

फ़िलिस्तीनी क्षेत्र में ज़ायोनी सैनिकों की ओर से की गई हिंसा की राष्ट्रसंघ ने निंदा की है।

संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि जार्डन नदी के पश्चिमी क्षेत्र में की गई हिंसा स्वीकार योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रसंघ उसकी निंदा करता है।

राष्ट्रसंघ के प्रवक्ता ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कह चुके हैं कि कालोनी निर्माण का काम अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि यह काम, दो देशों वाले समाधाान को प्राप्त करने के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है।

संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रवक्ता के कथनानुसार इस सप्ताह के अंत में जार्डन नदी के पश्चिमी तट पर हम जिस हिंसा के साक्षी रहे हैं वह किसी भी स्थति में स्वीकारीय नहीं है। उन्होंने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं।स्टीफन दुजारिक ने यह भी कहा कि हम दूसरों से भी यही कहते हैं कि वे लोग भी इस हिंसा की निंदा करें।

उल्लेखनीय है कि ज़ायोनी सैनिकों ने बुधवार को नाबलस नगर के प्राचीन क्षेत्र में हमला करके कम से कम 11 लोगों को शहीद कर दिया था। इस घटना में कम से कम 102 लोग घायल हुए थे। शहीद होने वालों और घायलों में से अधिकांश आम लोग थे।

ज्ञात रहे कि जबसे नेतनयाहू ने फिर से सत्ता संभाली है उसके बाद से फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध अपराधों में वृद्धि हुई है।